मेष राशि (Aries)-
चन्द्रमा चौथे हाउस में रहेंगे जिससे मॉ की सेहत अच्छी रहेगी. बिजनेस में आप अपनी हालत को लेकर आपके मन में थोड़ी बेचैनी रहेगी. कामकाज और थोड़ी उलझी हुई स्थितियां आपके सामने जरूर आएंगी. वर्क प्लेस पर विरोधियों द्वारा उत्पन्न की गई स्थितियों के कारणवश आपको परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है. एम्प्लाइज को पुराने कार्यों में ज्यादा समय लग सकता है. जिसका फायदा उनके पुराने दुश्मन उठा सकते है. दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में किसी मामले में जल्दबाजी में कोई फैसला न लें. लव एंड मैरिड लाइफ में आपको अपनी वाणी और व्यवहार पर सुधारना होगा. अन्यथा किसी कारण वश आपका दिन खराब हो सकता है. पैतृक संपत्ति विवाद को लेकर फैमिली में किसी से आपके टर्म्स खराब हो सकते है. “मीठे बोल की दो बूंद… रिश्तों को पोलियों से बचाती है.”र्स्पोट्स स्टूडेंट्स को इंजरी होने से प्रेक्टिस में हिस्सा न ले पाने से मन दुखी रहेगा. वाहन चलाते समय सावधानी रखें. आपको चोट भी लग सकती है.
वृषभ राशि (Taurus)-
चन्द्रमा तीसरे हाउस में रहेंगे जिससे साहस व पराक्रम में होगी वृद्धि. सांझेदारी के बिजनेस में पैसों के मामलों में कोई कदम बढ़ाने के पहले अच्छी तरह सोच विचार अवश्य कर लें व उसके बारे में जांच कर लें. वर्कस्पेस पर आपके सीनियर्स आपकी कोई महत्वपूर्ण खासियत को पहचान लेंगे. आपके लिए दिन खास रहेगा. लेकिन एम्प्लाइज के लिए दिन कार्यस्थल पर किसी के साथ कोई असहमति या अनबन भी हो सकती है. स्वयं पर कन्ट्रोल रखें. जीवनसाथी और रिलेटिव कामकाज में आपकी मदद करेंगे. उनके सहयोग से आपके कार्य में प्रगती आएगी. लव एंड लाइफ पार्टनर आप पर शक की निगाहे रखेगा. “शक की बीमारी जिसके अंदर है, उसके पास दुखों का समंदर है.”प्रतियोगी परीक्षार्थी के सफल होने से पेरेंट्स का समाज में मान-सम्मान भी बढ़ेगा. डाइजेशन की समस्या से परेशानी हो सकती है. ज्यादा भारी व तैलीय खाना खाने से बचें.
मिथुन राशि (Gemini)-
चन्द्रमा दुसरे हाउस में रहेंगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेगे. बिजनेस में नई कम्पनी का इनोग्रेश्न करना चाहते हैं तो अभी उचित समय नहीं है. वर्कप्लेस पर छोटी-मोटी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. एम्प्लाइज को सहकर्मियों से सहयोग की आशा नहीं रखनी चाहिए. फैमिली और संबंधों के बीच तालमेल बनाने के प्रयास में आप असफल होंगे. लव एंड लाइफ पार्टनर की कोई एक्टिविटी आपको अत्त्रक्ट कर सकती है. समाजिक स्तर पर अपने सपनों को पूरा करने में लग जाएं. “सपनों को पूरा करने में इंतना देर मत कर देना की सपने सिर्फ सपने ही रह जाए और उम्र निकल जाएं.” फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करेंगे. स्टूडेंट्स को कड़ी मेहनत के साथ अध्ययन में लग जाना चाहिए. सेहत को लेकर किसी तरह की लापरवाही न बरते.
कर्क राशि (Cancer)-
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे होगा बौद्धिक-विकास. ब्लॉग्गिंग, कोडिंग एंड वेब डिजाइनिंग बिज़नेस में जोखिम उठाना पड़ेगा. बुधादित्य, हर्षण योग के बनने से समाजिक स्तर पर आपके कार्यों के लिए किसी भामाशाह से सहायता मिल सकती है. व्यापारिक प्रतिस्पर्धा में जल्दबाजी करने से नुकसान हो सकता है. कार्यस्थल पर महत्वपूर्ण कार्य के न होने से आपकी परेशानी बढ़ेगी. सीनियर्स के सामने अपनी बात रखने में एम्प्लाइज को हिचकिचाहट रहेगी. आपके मन में शंका रहेगी कि यह कार्य करना है कि नहीं करना है तो उससे पहले बॉस की परमिशन लेनी है. आपका व्यवहार ही दाम्पत्य जीवन व संबंधों में समस्या खड़ी कर सकता है. लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ नेकस्ट डे की प्लानिंग बन सकती है. स्टूडेंट्स कठीन टॉपिक्स को लेकर परेशान रहेंगे. घुटनों में दर्द की समस्या परेशान कर सकती है. स्पोर्ट्स पर्सन को पेरेंट्स और मेंटोर का सर्पोट मिलेगा.
सिंह राशि (Leo)-
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान. बिजनेस से रिलेटेड निर्णय के लिए फैमिली के साथ अच्छे से विचार कर लें. वर्क प्लेस पर किसी महत्वपूर्ण कार्य को लेकर यात्रा हो सकती है. एम्प्लाइज को आस-पास की बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए. दाम्पत्य जीवन और संबंधों में कुछ रूकावटें आपको परेशान कर सकती है. लव एंड मैरिड लाइफ में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. समाजिक और राजनतिक स्तर पर आ रही समस्यां का सामना करना पड़ेगा. “यदि समस्या है तो समस्या का निवारण भी होता है, बस जरूरत है कि आप शांत रहकर समस्या के निवारण पर ध्यान दें, ना कि समस्या पर.”स्पोर्टस स्टूडेंट्स कम्पटिशन में स्वयं को एक्टीव रखे. ज्यादा स्पाइसी भोजन खाने से बचे सेहत के लिए बेहतर नहीं रहेगा.
कन्या राशि (Virgo)-
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे प्रोफिट को बढाने का प्रयास करें. बिजनेस में किसी टेंडर को लेकर आपके मन में एक अंजाना सा डर रहेगा. वर्कस्पेस पर लीडरशिप स्किल्स के साथ सकारात्मक विचार से ही आप सफलता की और बढ़ेंगे. “सकारात्मक विचार जो जिंदगी में आपको सफलता दिलाएंगी.”एम्प्लाइज को छिटपुट समस्याओं का जरूर सामना करना पड़ सकता है. जीवनसाथी पर किसी और का गुस्सा निकालने से बचें. लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ प्लानिंग बन सकती है. स्टूडेंट्स के लिए दिन नावपूर्ण रहेगा. हार्ट पेशेंट को खान-पान को लेकर सावधान रहना चाहिए.
तुला राशि (Libra)
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे राजनिति में किसी से बहस हो सकती है. रियल एस्टेट बिज़नेस में आपको थोड़ा सतर्क रहना होगा. दिन आपके फेवर में रहेगा तब ही रहेगा जब आप कड़ी मेंहनत को अपनाएंगे. “कड़ी मेहनत के बिना जीवन हम मनुष्यों को कुछ भी नहीं देता.” वर्कप्लेस पर किसी नजदीकी दोस्त से खुली बात करें तो आपको राहत मिल सकती है. एम्प्लाइज कार्यस्थल पर आ रही बेचैनी से मुक्ति के लिए आने वाले दिनों में कुछ बदलाव करने पड़ सकते हैं. जिससे आपको फायदा होगा.समाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपकी वाणी का जादु चलेगा. सेहत को लेकर अर्लट रहें आप अपनी डाइट पर ध्यान दें. लव एंड लाइफ पार्टनर के मध्य आपकी बॉडिंग बढ़ेगी. फैमिली के साथ किसी नए घर में गृह-प्रवेश कर सकते है. र्स्पोट्स स्टूडेंटस किसी बडे़ टूर्नामेंट की प्रिपरेशन के लिए शांति से कोई फैसला लें तो आपके लिए अच्छा रहेगा.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेगा जिससे सोशियन लाईफ रहेगी अच्छी. बुधादित्य, हर्षण योग के बनने से बिजनेस में लिए गए डिसिशन आपको प्रॉफिट दिलाएंगे. आप सांझेदार व अपनी फैमेली के साथ किसी प्रोगाम में हिस्सा लेंगे. सांझेदारी में नजदीकिया बढे़गी. कार्यस्थल पर सहकर्मियों का मिजाज अनुकूल रहेगा. उनके साथ पार्टी मनाने का प्लान बन सकता है. एम्प्लाइज की कार्यस्थल पर जिम्मेदारियां बढ़ सकती है. जिससे कुछ हद तक फायदा तो कुछ हद तक घाटा भी होगा. जीवनसाथी और रिलेटिव की सेहत को लेकर आपकी टेंशन बढ़ सकती है. लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ किसी रोमांटिक प्लेस पर जाने की प्लानिंग बन सकती है. सोशल लेवल पर फॅमिली एंड सोशल वर्क को लेकर आप कुछ परेशान हो सकते है. चेस्ट पेन की समस्यां से आप परेशान रहेंगे. फैमिली में आपको अपने पेरेंट्स की बातों का अनुसरण करना चाहिए. प्रतियोगी परीक्षार्थीयों की सेलेबस में चैजेंज होने से समस्या बढ़ सकती है. डायजेशन गड़बड़ा सकती है.
धनु राशि (Sagittarius)
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे ददियाल में हो सकती है समस्या. बिजनेस में टेंडर को लेकर आप कन्फ्यूजन की स्थिति में रहेंगे. पार्टनरशिप बिजनेस में इन्वेस्ट करने के लिए टाइम अभी सही नहीं है. वर्कस्पेस पर गलतफहमियों के शिकार हो सकते है. एम्प्लाइज को कुछ नया करने के मौके भी मिल सकते हैं. प्रॉपर्टी रिलेटेड मामले आपको कोर्ट कचहरी के चक्कर लगवा सकता है. लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ प्लानिंग नहीं बना पाएंगे. टेक्नोलॉजी स्टूडेंट्स को सच्ची लग्न से सफलता मिलेगी. “जो काम सच्ची लगन से किया जाए उसमें सफलता अवश्य मिलती है.”सोशल लेवल पर आपके कार्य अटक सकते है. स्टूडेंट्स को अध्ययन में कुछ कठीनाइयों का सामना करना पड़ेगा. नियमित व्यायाम करते रहें. रूटीन डिस्टर्ब न होने दें.
मकर राशि (Capricorn)
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे जीवनसाथी से सम्बधों में आऐगी मधुरता. बुधादित्य, हर्षण योग के बनने से रेस्टोरेंट एंड बेकरी बिज़नेस में आर्डर बढ़ेंगे जिससे आपके हाथ प्रॉफिट लगेगा. बिजनेस में आपके हाथ फायदे के सौदे लग सकते है. जिसमें आपको सफलता मिलेगी. धन लाभ होगा. साझेदार से बड़ा फायदा हो सकता है. वर्कप्लेस पर विरोधियों की कोई राज की बात आपको पता चल सकती है. एम्प्लाइज कार्यक्षेत्र में अपनी महत्वाकांक्षा पूरी करने के लिए हर संभव कोशिश कर सकते हैं. जीवनसाथी और रिलेटिव के साथ कहीं डिनर पर जाने की प्लानिंग बन सकती है. रोमांस के क्षण बिताएंगे. प्रतियोगी परीक्षार्थी अध्ययन में जितने धैर्य और शांत दिमाग से करेंगे उतना ही बेहतर होगा. स्वास्थ्य में हल्का-फुल्का बदलावा देखने को मिल सकता है.
कुंभ राशि (Aquarius)
चन्द्रमा छठे हाउस में रहेंगे जिससे पुरानी बिमारी से छुटकारा मिलेगा. मेडिकल, सर्जिकल एंड फार्मेसी बिज़नेस में आपका अधिकतर ध्यान हैल्थ सेवाओं पर रहेगा. वर्कप्लेस पर आप किसी काम के लिए एक निश्चित समय सीमा तय करें और उस निश्चित समय में उस कार्य को पूर्ण करने का भरसक प्रयास करें. एम्प्लाइज कार्यस्थल पर किसी भी प्रकार की स्थिति को बिगड़ने से बचाने के प्रयास में कामयाब होंगे बस आपको स्वयं पर कंट्रोल रखना होगा. फैमिली के बड़े बुजुर्गो की सलाह से आपके कार्य बनेंगे. “जिस घर में पहले बड़ो की सलाह नहीं ली जाती है, उस घर में बाद में वकीलों से सलाह लेनी पड़ती है.”लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ एंजॉय करेंगे. सोशल लेवल पर आपका कॉन्फिडेंस आपको सबसे अलग रखेगा. स्टूडेंट्स के लिए समय सामान्य है. साथ पढ़ने वालों से संबंध अच्छे रखें. हर्ट संबंधी समस्या से आप परेशान रहेंगे.
मीन राशि (Pisces)
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगें जिससे संतान सुख मिलेगा. बिजनेस में आपकी स्थिति बेहतर मुकाम पर पहुंचेगी. आपकी व आपके कर्मचारियों की वजह से आप ये मुकाम हासिल करने में सफल होंगे. वर्कस्पेस पर कोई आपकी चुगली करते नहीं थकेगा तो कोई आपके कार्य की. आप किसी से बहस न करें अपने काम से जवाब दें. “संत चुप रहते है, बुद्धिमान बोलते है, मुर्ख बहस करते है.” एम्प्लाइज आप काम पर ज्यादा ध्यान दे पाएंगे. मेहनत भी बहुत रहेगी. दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में माहौल में सुधार हो सकता है. संबंधों में मधुरता आएगी. र्स्पोट्स स्टूडेंट्स के लिए समय अच्छा है. कोच व फ्रेंड्स का सहयोग मिलेगा. लव एंड लाइफ पार्टनर की इच्छाओं को पूर्ण करने में आप सफल होंगे. स्ट्रीट फुड से दूरियां बनाएं रखें आपके लिए फायदेमंद होगी.