उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा टल गया। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक सतर्क जवान की सूझबूझ से एक महिला यात्री की जान बाल-बाल बच गई।
घटना ‘ऑपरेशन जीवन रक्षा’ के तहत आरपीएफ की मुस्तैदी का एक जीवंत उदाहरण बनकर सामने आई है।
जानकारी के अनुसार, सीहोर निवासी 48 वर्षीय संजना यादव अपने परिवार के साथ ट्रेन संख्या 19712 भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस से नीमच जा रही थीं। जब ट्रेन उज्जैन स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से रवाना हो रही थी, तब महिला सामान लेने के लिए नीचे उतरी थीं। चलती ट्रेन में वापस चढ़ते समय उनका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे प्लेटफार्म और कोच के बीच के गैप में जा गिरीं।
ट्रेन की रफ्तार बढ़ रही थी और महिला मौत के करीब थी, तभी वहां तैनात एस्कॉर्टिंग पार्टी के हेड कांस्टेबल रामाश्रे पाल ने बिजली की फुर्ती दिखाई। अपनी जान की परवाह किए बिना उन्होंने तुरंत महिला को खींचकर बाहर निकाला। इस जांबाजी को देख स्टेशन पर मौजूद लोग दंग रह गए। महिला को मामूली चोटें आई हैं, जिनके प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों के साथ अस्पताल भेजा गया।
हादसे के समय प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोगों की सांसें थमी रहीं। महिला के ट्रेन की चपेट में आने के बाद किसी को यकीन नहीं था कि उनकी जान बच सकती है, लेकिन हेड कांस्टेबल ने पूरी सूझबूझ और फुर्ती दिखाते हुए महिला को मौत के जबड़े से खींच लिया। आरपीएफ जवान की यह बहादुरी देखकर हर कोई उसकी तारीफ कर रहा था। वहीं, यह पूरी घटना प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

