मध्य प्रदेश सरकार इंदौर में वाटर ऑडिट कराए: उमंग सिंघार

umang

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखकर इंदौर में दूषित पानी की आपूर्ति रोकने और वाटर ऑडिट कराने की मांग की है। दरअसल, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इंदौर के मदीना नगर, खजराना, भूरी टेकरी, कृष्ण बाग, कनाडिया और बर्फानी धाम में वाटर ऑडिट किया था। उनका आरोप है कि कई स्थानों पर दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है जो पीने योग्य नहीं है।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने अपने बयान में कहा कि इंदौर की भागीरथपुरा सहित कई कॉलोनियों में दूषित पेयजल से अब तक 20 नागरिकों की मृत्यु हो चुकी है। वॉटर सैंपल में पानी पीने योग्य नहीं पाया गया, फिर भी सप्लाई जारी है। यह गंभीर प्रशासनिक अपराध है। उन्होंने मुख्यमंत्री से पत्र के माध्यम से कहा कि तत्काल स्वच्छ जल आपूर्ति, त्वरित वॉटर ऑडिट और जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही की जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि जनता का जीवन सर्वोपरि है। भागीरथपुरा जैसी त्रासदी दोबारा नहीं होनी चाहिए।

नेता प्रतिपक्ष द्वारा मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि भूरी टेकरी कॉलोनी में स्थिति बहुत ही भयावह है और यहां के रहवासी गंदे वातावरण में जीवन जीने को मजबूर हैं। इसके साथ ही कई इलाकों में दूषित पानी की जलापूर्ति हो रही है, जिसे रोका जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *