केन-बेतवा लिंक परियोजना से बुंदेलखंड की बदलेगी तस्वीर : विष्णु दत्त शर्मा

sharma

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने शनिवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर बुंदेलखंड को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास कर बुंदेलखंड को बड़ी सौगात देने वाले हैं। इस परियोजना से बुंदेलखंड की तस्वीर बदल जाएगी।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने यहां संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जन्म शताब्दी पर 25 दिसंबर को देश के विकास के भागीरथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 44,605 करोड़ रुपये की बहुप्रतीक्षित केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास कर बुंदेलखंड के भाग्योदय की आधारशिला रखेंगे। इस परियोजना से बुन्देलखण्ड की 10.5 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होगी, जिससे क्षेत्र के खेत लहलहायेंगे, पलायन रुकेगा, रोजगार के अवसर खुलेंगे और औद्योगीकरण तेजी से होगा।

विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी का सपना था कि देश के हर गांव तक पानी पहुंचे। उस सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साकार कर रहे हैं। यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि है।

भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का 25 दिसंबर को बुंदेलखंड की जनता ऐतिहासिक स्वागत करेगी। क्षेत्र के सभी निकाय और जनप्रतिनिधि आभार जता रहे हैं, कलश यात्राएं निकालकर क्षेत्र की जनता को आमंत्रण दिया जा रहा है। बहुप्रतीक्षित नदी जोड़ो परियोजना बुंदेलखंड के विकास में मील का पत्थर बनेगी और आने वाली पीढ़ियों के लिए वरदान साबित होगी। इस परियोजना से बुंदेलखंड हरा-भरा होगा, पलायन रुकेगा, रोजगार के अवसर खुलेंगे और तेजी से औद्योगीकरण होगा। इससे मध्य प्रदेश के 10 एवं उत्तर प्रदेश के चार जिलों सहित समूचे बुंदेलखंड क्षेत्र में 10.5 लाख हेक्टेयर क्षेत्र सिंचित होगा और 62 लाख से अधिक लोगों को पीने का साफ पानी उपलब्ध होगा।

इस परियोजना से मध्य प्रदेश के छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, पन्ना, दमोह, विदिशा, सागर, शिवपुरी, दतिया और रायसेन जिले को लाभ मिलेगा। वहीं, उत्तर प्रदेश के महोबा, बांदा, झांसी और ललितपुर जिले की जनता लाभान्वित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *