मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ग्वालियर-बेंगलुरु साप्ताहिक ट्रेन सेवा को दिखाई हरी झंडी

mohan

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज जबलपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा ग्वालियर-बेंगलुरु वीकली ट्रेन सेवा का शुभारंभ किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि ग्वालियर-चंबल क्षेत्र को नई रेल सुविधा मिल रही है. जो इस अंचल के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण सौगात है. स्वर्गीय माधवराव सिंधिया ने ग्वालियर में रेल सुविधाएं बढ़ाने की शुरूआत की थी. जो अब एक नई सुविधा के साथ ग्वालियर अंचल को लाभान्वित करने का माध्यम बनेगी.

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रेल नेटवर्क के विस्तार के लिए सक्रिय हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में रेल व हवाई साधनों को बढ़ाने से जनजीवन को आसान बनाने व व्यापार-वाणिज्य के विकास में सहयोग मिल रहा है. मध्यप्रदेश को भी इंदौर-मनमाड़ व अन्य नए रेल नेटवर्क की सौगात मिली है. प्रधानमंत्री श्री मोदी के मार्गदर्शन में विकास की नई इबारत लिखी जा रही है.

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि आने वाले समय में ग्वालियर व चंबल अंचल का समग्र विकास होगा. यहां बीहड़ क्षेत्र में घास से विद्युत उत्पादन व पेट्रोल निर्माण की संभावनाओं पर कार्य किया जाएगा. इस क्षेत्र में कृषि, शिक्षा, औद्योगीकरण व रोजगार के क्षेत्र में अनेक कार्य होंगे. नई रेल से ग्वालियर दक्षिण भारत से बेहतर सम्पर्क का लाभ प्राप्त करेगा. सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रानिक उपकरणों के निर्माण के क्षेत्र में भी विकास के लिए मध्यप्रदेश की महत्वपूर्ण भूमिका है.

ग्वालियर अंचल में पार्वती-कालीसिंध-चंबल परियोजना के माध्यम से विकास के नए आयाम खुलेंगे. प्रदेश में ताप्ती मेगा रिचार्ज प्रोजेक्ट व केन-बेतवा परियोजना के क्रियान्वयन से अनेक क्षेत्रों में विकास होगा. मुख्यमंत्री डॉ यादव ने बताया कि वे प्राकृतिक खेती पर आयोजित कार्यक्रम एक चौपाल-प्राकृतिक खेती के नाम में शामिल होने जबलपुर आये हैं. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में प्राकृतिक खेती पर महत्वपूर्ण विमर्श हुआए जिसका लाभ निश्चित रूप से किसानों बंधुओं को प्राप्त होगा.

ग्वालियर-बेंगलुरु साप्ताहिक रेल सेवा के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि ग्वालियर स्वर्गीय राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जन्मभूमि है. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशताब्दी के अवसर पर उनके सम्मान में ग्वालियर में शीघ्र ही केबिनेट बैठक का आयोजन किया जाएगा. ग्वालियर विकास से जुड़े मुद्दों पर इस केबिनेट में फैसले लिये जायेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *