‘किसानों को खाद की कमी नहीं होनी चाहिए’, अधिकारियों को सीएम योगी के सख्त निर्देश

yogi

लखनऊ। खरीफ सीजन के दौरान किसानों को समय पर और पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराने को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़े निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को समय पर खाद देना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस काम में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने सोमवार को एक अहम बैठक में खरीफ सीजन के लिए किसानों को समय पर और बिना किसी रुकावट के खाद (उर्वरक) उपलब्ध कराने की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि प्रदेश में किसानों को खाद की कमी नहीं होनी चाहिए।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खाद की आपूर्ति पर लगातार नजर रखी जाए और अगर कोई कालाबाजारी या जमाखोरी करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

उन्होंने कहा, किसानों को उनकी जरूरत के अनुसार खाद समय पर और सही कीमत पर मिले, यह बहुत जरूरी है। इसके लिए जिलों में खाद वितरण की नियमित जांच हो और जिलाधिकारी इसकी निगरानी करें। अगर कहीं खाद की कमी की जानकारी मिले, तो तुरंत वैकल्पिक इंतजाम किए जाएं।

मुख्यमंत्री ने खाद की तस्करी या गैरकानूनी बिक्री को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो भी किसानों के साथ धोखा करेगा, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि थोक और खुदरा विक्रेताओं के पास कितना स्टॉक है, इसकी नियमित जांच की जाए और गड़बड़ी पाए जाने पर उनका लाइसेंस रद्द कर एफआईआर की जाए।

सीएम योगी ने यह भी कहा कि किसानों को खाद की उपलब्धता और कीमत की सही जानकारी मिले, इसके लिए प्रचार-प्रसार और संवाद को बेहतर बनाया जाए। इसके लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म, कृषि विभाग की वेबसाइट और स्थानीय मीडिया का उपयोग किया जाए।

अंत में मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान सरकार की प्राथमिकता हैं और उनके हितों की पूरी रक्षा की जाएगी। समस्याओं के समाधान के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सीएम योगी ने कहा कि खाद की उपलब्धता, गुणवत्ता और कीमत पर पूरी नजर रखी जाएगी, ताकि किसानों को कोई परेशानी न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *