पढ़िए आज का राशिफल 8 दिसंबर 2023: क्या करें, क्या न करें…

Rashifal

मेष – इस राशि के लोग अपनी कमियां दूर कर प्रदर्शन सुधारने का प्रयास करें, निकट भविष्य में परिस्थितियां तेजी से बदलेंगी. ग्रहों का सपोर्ट मिलने से व्यापारी वर्ग के भीतर नवीन विचारधारा और कई व्यापार से जुड़ी योजनाओं का जन्म होगा. युवा वर्ग रचनात्मक और पॉजिटिव लोगों की तरफ ही दोस्ती का हाथ बढ़ाएं, जिनके सानिध्य में रहने से आपको भी बहुत कुछ सीखने को मिले. परिवार में सदस्य की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है, कोई नन्हा मेहमान घर आ सकता है. सेहत की बात करें तो मौसम जनित रोगों से परेशान हो सकते हैं, इसलिए ठंड के साथ अपना बचाव भी जरूर करें.

वृष – वृष राशि के लोगों पर यदि ऑफिस का कामकाज बढ़ रहा है, तो काम को पूरा करने के लिए समय भी ज्यादा देना पड़ सकता है. व्यापारी वर्ग निवेश करने का विचार बना रहे हैं, तो उन्हें उस क्षेत्र से जुड़े अनुभवी व्यक्ति की सलाह अवश्य ले लेनी चाहिए. युवाओं की आज की शाम उनके दोस्तों के नाम होगी, क्योंकि आज आप दोस्तों के साथ समय व्यतीत करते हुए नजर आएंगे. घर में मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है, जिसमें धन का व्यय अधिक होगा. सेहत की बात करें तो संक्रमण रोग जैसे जुकाम, वायरल फीवर आदि से बचकर रहना है.

मिथुन – इस राशि के लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा, तो वहीं दूसरी ओर अधीनस्थ या सहकर्मी आपसे प्रसन्न कैसे रहें इस पर कार्य करें. जो लोग पार्टनरशिप में व्यापार करते हैं वह ईमानदार और स्पष्ट वादी बने रहे, अपनी किसी बात को रखने में संकोच न करें. यदि मन में किसी के लिए आकर्षण का भाव आया है, तो आज उसका इजहार कर सकते हैं, जिसे करने के बाद आप काफी अच्छा महसूस करेंगे. अपने खाली समय को यूं ही बर्बाद न करें, कुछ न सही तो इसे घर को सजाने संवारने में भी खर्च कर सकते हैं. सेहत में यदि कोई पुराना मर्ज ठीक नहीं हो रहा है, तो आयुर्वेद का भी सहारा ले सकते हैं.

कर्क – कर्क राशि के लोग कर्मक्षेत्र में सहकर्मियों से संपर्क को कमजोर न होने दें, वर्तमान समय में यह बेहद जरूरी है आपके लिए. जिन व्यापारियों ने लोन ले रखा था, उन्हें इसकी अदायगी में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. युवा वर्ग अपने करियर को लेकर स्पष्ट रहे कि उन्हें क्या करना है, अर्थात अपनी योजनाओं को पुख्ता रखें जिससे सही समय पर सही निर्णय ले सकें. यदि काफी समय के बाद घर पर रहने का मौका मिला है तो आज आप बढ़िया खाना और भरपूर आराम का लुफ्त उठा सकेंगे. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य में आज लाभ होगा खासकर जिनको मुंह से संबंधित थी.

सिंह – सिंह राशि के लोगों को कर्मक्षेत्र में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए अपना पूरा फोकस कार्य पर रखे. व्यापारी वर्ग को असफलता से हार नहीं माननी है, बल्कि अपनी हार से कुछ सीखें और उन गलतियों को दोबारा न दोहराने की कोशिश करें. जिन विद्यार्थियों का पिछला स्कोर किसी कारणवश अच्छा नहीं था, उन्हें इस बार जमकर मेहनत करनी है. यदि किसी यात्रा पर जाना तय है तो प्रयास करें कि जीवनसाथी और परिवार की रजामंदी से ही बाहर जाएं. हेल्थ को लेकर थोड़ा सा सजग रहना चाहिए, खासकर जिन लोगों का हाई बीपी, व माइग्रेन जैसी समस्याएं रहती है.

कन्या – कन्या राशि के मार्केटिंग और विज्ञापन से जुड़े हुए लोगों को मेहनत अधिक करनी पड़ सकती है, जिसका उन्हें फल भी अच्छा मिलेगा. व्यापारी वर्ग कर्मचारी पर बेवजह का रौब न दिखाएं क्योंकि यदि वह क्रोधित हो गए तो वह काम छोड़कर भी जा सकते हैं. करीबी मित्र के साथ कुछ नोकझोंक होने की स्थिति बन सकती है, विवाद की जड़ को हवा देने से बचें अन्यथा बात बढ़ सकती है. जीवनसाथी के साथ यदि कई दिनों से मनमुटाव चल रहा है, तो उसे अब खत्म करें क्योंकि रिश्ता कमजोर हो गया तो उसे टूटने में देर नहीं लगेगी. सेहत की बात करें तो फेफड़े से संबंधित दिक्कत बढ़ सकती है, जैसे इंफेक्शन होना या फेफड़ों में पानी भरना आदि.

तुला – तुला राशि के लोग ऑफिस में अधिकारी वर्ग यदि कर्मचारियों से योग्य काम लेना चाहते हैं, तो अपने व्यवहार को नरम बनाए रखने में ही भलाई है. व्यापारियों को जनसंपर्क बढ़ाने के लिए लोगों से कम्यूनिकेशन बनाए रखना है, बड़े ग्राहकों से बातचीत करते रहें. विद्यार्थी पढ़ाई के अलावा इधर-उधर की बातों में भटक सकते हैं, जोकि करियर के लिहाज से बिलकुल भी सही नहीं है. संतान चाहे कितनी बड़ी हो जाए पर वह आपके लिए छोटी है, इसलिए उनकी हरकतों पर एक नजर बनाए रखें. हेल्थ में आज छोटे बच्चों का स्वास्थ्य अचानक बिगड़ सकता है, इसलिए उनकी छोटी समस्या पर भी डॉक्टर से ही संपर्क करें.

वृश्चिक – इस राशि के लोग ऑफिशियल कामों की जिम्मेदारी केवल आप पर होने की वजह से मन कुछ उदास हो सकता है, ऐसे में आपको बातों को दूसरे पहलू से सोचने पर जोर देना चाहिए. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए व्यापारी वर्ग के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा, बहुत ज्यादा तो नहीं लेकिन थोड़ा बहुत लाभ होगा. युवा वर्ग इष्ट की आराधना से दिन की शुरुआत करें, ईश्वर की कृपा से आपके काम बनेंगे. पिता के स्वास्थ्य का ख्याल रखें, यदि वह मधुमेह के मरीज हैं तो उन्हें समय पर दवाइयों का सेवन करने की सलाह दें. हेल्थ में बहुत अधिक आगे झुकने वाले व्यायाम करने से बचना चाहिए, क्योंकि महिलाओं को कमर दर्द की शिकायत होने की आशंका है.

धनु – धनु राशि के नौकरीपेशा लोग पेंडिंग कार्यों को पूरा करने की कोशिश करें, उच्चाधिकारी कार्यों की समीक्षा कर सकते हैं. जिन व्यापारियों ने ही हाल में कोई प्रोडक्ट लॉन्च किया हो उन्हें इसके प्रचार प्रसार पर फोकस करना चाहिए, साथ ही कंपटीशन की वजह से आज कुछ तनाव में रह सकते हैं. युवाओं का पूरा दिमाग इसी बात पर खर्च होगा कि कार्य कैसे पूरा किये जाएं. परिवार में यदि किसी छोटे सदस्य का जन्मदिन है तो उसे पसंदीदा उपहार देकर सरप्राइज दें. हेल्थ में रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी आएगी मौसम से संबंधित दिक्कतें स्वास्थ्य खराब कर सकती हैं, लेकिन गंभीरता से रोग को ठीक करना होगा.

मकर – मकर राशि के जो लोग टीम लीडर है, वह अपनी टीम को अच्छी सलाह और मार्गदर्शन दे सकेंगे. बिजनेस में मनचाही सफलता प्राप्ति के लिए धैर्य बनाए रखें, पार्टनर के साथ भविष्य की योजनाएं बनानी होगी. युवा वर्ग को मन में अहंकार कि भावना नहीं लाने की सलाह दी जाती है, क्योंकि अत्यधिक अहंकार पुण्यों का क्षीण कर सकता है. जीवनसाथी के साथ कुछ वैचारिक मतभेद हो सकते हैं, यदि आप शांत रहेंगे तो मतभेद भी खत्म हो जाएंगे. सेहत में दिन अच्छा दिन बीतेगा. दिनचर्या नियमित रखें और कोशिश करें कि सुबह जल्द बिस्तर छोड़ दें.

कुंभ – कुंभ राशि के लोगों को कार्यालय का कुछ कार्य घर भी लाना पड़ सकता है, जिसे लाने में संकोच न करें. व्यापारी वर्ग धन संचय करें तभी आप बड़े निवेश कर सकेंगे, वहीं दूसरी ओर फिजूलखर्चों पर रोक लगाना भी धन संचय कहलाएगा. युवा वर्ग की बात करें तो पर्सनालिटी डेवलपमेंट पर फोकस भी करें, जो कि करियर में सबसे अधिक लाभ दिलाने वाला होगा. आर्थिक रूप से तंगी का सामना करना पड़ सकता है, अनावश्यक खर्चों पर अंकुश लगाना पहली प्राथमिकता रखें. सेहत की बात करें तो अनावश्यक क्रोध करने से स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

मीन – मीन राशि के सरकारी नौकरी करने वाले लोगों को शासन की तरफ से कुछ नकारात्मक सूचना प्राप्त हो सकती है. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए व्यापारी वर्ग स्टॉक को लेकर सतर्कता बरतें, नुकसान होने की आशंका है. युवा जीवन को सकारात्मकता की ओर ले जाते हुए, डेली रूटीन में कुछ बदलाव करें. मुश्किल समय में परिवार व मित्रों को अनदेखा न करें, एक दूसरे का साथ दें क्योंकि सभी संबंध आपके लिए अति महत्वपूर्ण है. सेहत में जिन्हें सिरदर्द की निरंतर शिकायत है, वह डॉक्टर से संपर्क करें, तो वहीं दूसरी ओर पित्त प्रधान रोगियों को अलर्ट रहने की जरूरत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *