पर्थ में भारतीय फैंस बोले, जीतेगी टीम इंडिया, रोहित-विराट लगाएंगे सेंचुरी

fans

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को पर्थ में शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले से पहले भारतीय फैंस में गजब का जोश देखने को मिल रहा है। फैंस का दावा है कि इस मैदान पर रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला जमकर गरजेगा और दोनों के शतक लगभग तय हैं।

फैंस को भरोसा है कि पर्थ के मैदान में सिर्फ रोहित-विराट ही नहीं, टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी भी शानदार प्रदर्शन करेंगे, टीम इंडिया इस मैच में जीत हासिल करते हुए सीरीज में 1-0 की लीड हासिल करेगी।

एक स्थानीय भारतीय फैंस ने कहा कि पर्थ में रोहित और कोहली जबरदस्त वापसी करेंगे और शतक जरूर बनाएंगे। विराट-रोहित के रिटायरमेंट की चर्चाओं को खारिज करते हुए फैंस ने कहा कि लोग रोहित और कोहली के बारे में बातें करते हैं, लेकिन कोहली की फिटनेस बेजोड़ है। दोनों 2027 तक विश्व कप खेलेंगे।

पंजाब के अमृतसर से आए एक प्रशंसक ने कहा कि मैं तीन दिन के लिए यहां आया हूं। हार-जीत से ज्यादा जरूरी है कि मैच रोमांचक हो और दर्शकों को मजा आए। रोहित और कोहली शानदार प्रदर्शन करेंगे, देखने में मजा आएगा। फैंस ने युवा कप्तान शुभमन गिल की भी तारीफ की। एक प्रशंसक ने कहा कि युवराज सिंह को धन्यवाद, जिन्होंने गिल और अभिषेक शर्मा जैसे दो खिलाड़ियों को तैयार किया। अर्शदीप सिंह भी पंजाब का नाम रोशन करेंगे।

विराट कोहली के रिटायरमेंट की अटकलों पर फैंस ने दोहराया कि वह 2027 तक विश्व कप खेलेंगे। प्रशंसकों ने कहा कि आज के मैच में रोहित और कोहली का साथ चाहिए। दोनों को ऐसा प्रदर्शन करना चाहिए कि भारतीय टीम को उन पर गर्व हो। प्रशंसक ने कहा कि हर खिलाड़ी को कभी न कभी टीम से रिटायरमेंट लेनी पड़ता है, लेकिन गिल के युवा नेतृत्व के साथ रोहित-कोहली का अनुभव जरूरी है। ये दोनों सीनियर खिलाड़ी टीम में ऐसे युवाओं को तैयार करें जो टीम को आगे ले जा सकें।

बता दें कि भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। शुभमन गिल और रोहित शर्मा की जोड़ी ओपनिंग में उतरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *