मुख्यमंत्री मोहन यादव सचिवों और रोजगार सहायकों से माफी मांगें: जीतू पटवारी

jeetu

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री को माफी मांगनी चाहिए और अगर मुख्यमंत्री ने ऐसा नहीं किया तो कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी।

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राजधानी में सरपंच सम्मेलन का आयोजन किया गया था। मुख्यमंत्री मोहन यादव और मंत्री पहलाद पटेल का इस कार्यक्रम में जाना स्वागतयोग्य था, लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा सचिवों और रोजगार सहायकों को अपमानजनक शब्द कहना अत्यंत निंदनीय है।

उन्होंने कहा कि यह ग्राम स्वराज की भावना की हत्या है। मुख्यमंत्री को इसके लिए सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए। सरपंचों के अधिकारों की रक्षा करने के बजाय जो लोग गांव में विकास का काम कर रहे हैं, उन्हें गाली देना शर्मनाक है। सचिवों और रोजगार सहायकों को इस अपमान के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए।

वहीं, दिल्ली में सोमवार शाम कार में हुए धमाके की घटना की निंदा करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार से जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार, सेना, इंटेलिजेंस एजेंसियां और दिल्ली पुलिस इस घटना की जांच करें और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें।

कांग्रेस के नवसृजन प्रशिक्षण शिविर की चर्चा करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पटवारी ने कहा कि कांग्रेस नवसृजन प्रशिक्षण शिविर में संगठन की कार्यशैली और नई रणनीति पर गंभीर मंथन हुआ है। जिलाध्यक्षों के प्रशिक्षण के बाद अब मंडल और ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण आयोजित किए जाएंगे। संगठन को नई दिशा देने के लिए सोच और शैली दोनों में बदलाव आवश्यक है।

एसआईआर के मुद्दे पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि देशभक्त पार्टी होने के नाते हमारी कांग्रेस पार्टी अपनी जिम्मेदारियों का पूरी तरह निर्वहन करेगी। जनता के अधिकारों और संवैधानिक संस्थाओं की रक्षा ही कांग्रेस का धर्म है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *