By Our Correspondent,
bhopalbulletin.com
भोपाल। राजधानी भोपाल के थाना अयोध्या नगर में “Pick Up the Cup and Listen Up – बच्चों की आवाज़ भी सुनो” अभियान के तहत आज किशोरी और किशोर सृजन समूह के 50 बच्चों (10 लड़के और 40 लड़कियाँ) के लिए एक्सपोज़र विज़िट और मासिक बैठक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को पुलिस तंत्र, सुरक्षा उपायों और सहायता सेवाओं की प्रत्यक्ष जानकारी देना तथा उन्हें अपनी समस्याएँ खुलकर रखने का अवसर देना था।
भोपाल बुलेटिन डॉट कॉम को प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में थाना अयोध्या नगर की उपनिरीक्षक सुरेखा, कांस्टेबल रोशनी जैन, बाल कल्याण अधिकारी शेर सिंह, CWC प्रतिनिधि मेखला, मीट संस्था से डॉ. वंदना, CRY फ़ेलो एवं मीट संस्था की निदेशक रेखा श्रीधर और वन स्टॉप सेंटर की दिव्यांशु जैन उपस्थित रहे। बच्चों ने थाना परिसर का भ्रमण किया और पुलिस कार्यप्रणाली, FIR और NCR की प्रक्रिया, साइबर सुरक्षा, आत्मरक्षा और संकट के समय पुलिस से संपर्क करने के तरीकों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने कई महत्वपूर्ण सवाल पूछे, जिनमें साइबर क्राइम से बचाव, पीछा किए जाने पर क्या करें, नशा देकर ले जाने जैसी घटनाओं से कैसे बचें और आत्मरक्षा की सीमाएँ क्या हैं—जैसे विषय शामिल थे। इसी बीच बच्चों ने पुलिस अधिकारियों के सामने अपनी कुछ गंभीर चिंताएँ भी रखीं। बच्चों ने कहा कि कई बार उनकी शिकायतें दर्ज नहीं की जातीं। एक बच्चे ने बताया कि उसके पड़ोस में एक लड़की लापता है, लेकिन उसकी माँ की शिकायत भी पुलिस ने नहीं ली। बच्चों ने यह भी कहा कि जब वे किसी समस्या को लेकर थाने आते हैं तो अक्सर उनकी बात नहीं सुनी जाती।
पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों ने इन मुद्दों को गंभीरता से सुनते हुए बच्चों को आश्वासन दिया कि आगे से किसी भी बच्चे की शिकायत को प्राथमिकता के साथ लिया जाएगा और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उपनिरीक्षक सुश्री सुरेखा और कांस्टेबल सुश्री रोशनी जैन ने कहा कि थाने के द्वार बच्चों के लिए हमेशा खुले हैं और किसी भी परेशानी में वे बिना झिझक सीधे संपर्क कर सकते हैं।
गौरतलब है कि उक्त कार्यक्रम में CWC, वन स्टॉप सेंटर और मीट संस्था के प्रतिनिधियों ने बच्चों को बाल अधिकार, गुमशुदगी की प्रक्रिया, मानसिक स्वास्थ्य, घरेलू हिंसा और उपलब्ध सहायता सेवाओं के बारे में जानकारी दी तथा महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर भी साझा किए।
“बच्चों की आवाज़ भी सुनो” अभियान के तहत आयोजित यह एक्सपोज़र विज़िट बच्चों के लिए अत्यंत उपयोगी और सीख से भरपूर रही। बच्चों ने न केवल पुलिस सिस्टम को करीब से समझा, बल्कि बाल संरक्षण से जुड़े तंत्र-जैसे CWC, JJB, वन स्टॉप सेंटर और परामर्श सेवाओं—के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। इस प्रकार की गतिविधियाँ बच्चों में जागरूकता, आत्मविश्वास और सुरक्षा के प्रति समझ को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।



