मध्य प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस का हंगामा, ‘चिड़िया चुग गई खेत’ की झांकी लेकर किया प्रदर्शन

Vidhansabha

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस विधायकों ने किसानों की समस्याओं को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कांग्रेस के विधायकों ने विधानसभा की कार्रवाई शुरू होने से पहले नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में प्रदेश के किसानों की समस्या, उनकी उपेक्षा और भाजपा सरकार की किसान-विरोधी नीतियों के खिलाफ जोरदार सांकेतिक प्रदर्शन किया।

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक ‘चिड़िया चुग गई खेत’ की झांकी अपने साथ लेकर विधानसभा परिसर पहुंचे। कांग्रेस का आरोप है कि राज्य में भाजपा सरकार की नाकामी से किसानों की मेहनत, उम्मीदें और फसल सब चौपट हो गई।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि प्रदेश का किसान कभी खाद के लिए, कभी खरीदी के उचित मूल्य के लिए और कभी मुआवजे के लिए दर-दर भटक रहा है। अन्नदाता आज मजबूर होकर सड़क पर संघर्ष कर रहा है, जबकि सत्ता धारी केवल भावांतर का झुनझुना बजाते रहे।

प्रदर्शन के दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि किसानों के हितों की रक्षा न कर पाना भाजपा सरकार की सबसे बड़ी विफलता है। किसानों के खेत भाजपा सरकार रूपी चिड़िया पहले ही साफ कर चुकी है।

कांग्रेस विधायक दल का कहना है कि वे किसानों की आवाज को हर मंच पर मजबूती से उठाते रहेंगे और अन्नदाता के अधिकारों की लड़ाई को निर्णायक मुकाम तक ले जाएंगे। राज्य में इन दिनों कांग्रेस खाद को मुद्दा बनाए हुए है, वहीं किसान भी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

पिछले दिनों गुना जिले में खाद की कतार में लगी एक महिला की तबियत भी बिगड़ गई थी और उसकी मौत हो गई थी। पीड़ित महिला के परिवार से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुलाकात की थी और दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता भी दी थी। राज्य सरकार किसानों को पर्याप्त खाद देने का दावा कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *