दीपिंदर गोयल ने इटरनल ग्रुप के सीईओ का पद छोड़ने का किया ऐलान, ढींढसा संभालेंगे कंपनी की कमान

Dipender

नई दिल्ली। देश में फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो और क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट का संचालन करने वाली कंपनी इटरनल ग्रुप के सीईओ दीपिंदर गोयल ने अपने पद से इस्तीफे का ऐलान किया है। उनकी जगह यह पद अलबिंदर ढींढसा संभालेंगे, जो कि मौजूदा समय में ब्लिंकिट के सीईओ हैं। कंपनी ने फाइलिंग में कहा कि दीपिंदर गोयल का इस्तीफा एक फरवरी,2026 से लागू होगा।

शेयरधारकों को लिखे एक पत्र में गोयल ने कहा कि हाल ही में उनका रुझान ऐसे नए विचारों की ओर हुआ है जिनमें उच्च स्तर का जोखिम, प्रयोग और अन्वेषण शामिल है।

उन्होंने आगे कहा कि ऐसे विचारों को इटरनल जैसी सार्वजनिक कंपनी से बाहर रहकर ही आगे बढ़ाना बेहतर है, क्योंकि इटरनल को अपनी वर्तमान व्यावसायिक रणनीति पर केंद्रित और अनुशासित रहना आवश्यक है। अगर ये विचार इटरनल के रणनीतिक दायरे में आते, तो मैं कंपनी के भीतर ही इन पर काम करता।

अंत में उन्होंने कहा, हालांकि मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि मेरे पास इटरनल में अपने वर्तमान कार्य को जारी रखने और इसके बाहर नए विचारों को तलाशने के लिए पर्याप्त समय है, लेकिन भारत में एक सार्वजनिक कंपनी के सीईओ से कानूनी और अन्य अपेक्षाएं एक ही लक्ष्य पर केंद्रित रहने की मांग करती हैं।

हाल ही में 10-मिनट डिलीवरी को लेकर काफी विवाद हुआ था। सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए क्विक कॉमर्स कंपनियों को 10 मिनट डिलीवरी बंद करने की सलाह दी थी, जिसके बाद कंपनियों ने इसे बंद कर दिया है।

श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने प्रमुख फूड डिलीवरी और क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स से 10 मिनट के सख्त डिलीवरी समय के नियमों को खत्म करने को कहा था। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि डिलीवरी कर्मचारियों की सुरक्षा पर ध्यान देना महत्वपूर्ण है।

दिल्ली में मांडविया ने ब्लिंकइट, जेप्टो, स्विगी और जोमैटो के अधिकारियों के साथ चर्चा की थी, जिसमें उन्होंने डिलीवरी कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें अपने प्लेटफॉर्म और प्रचार सामग्री से सख्त डिलीवरी समय सीमा हटाने की सलाह दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *