भोपाल। गुजरात के बनासकांठा के पास डीसा में स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट में 21 मजदूरों की मौत हो गई। पीएम मोदी ने मारे गए मजदूरों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये सहायता देने का ऐलान किया है। इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी इस हादसे पर शोक जताते हुए पीड़ित परिवारों को सहायता का भरोसा दिलाया।
सीएम मोहन यादव ने कहा, “बॉयलर फटने से कई मजदूरों की दुखद मौत हुई है, जिनमें हरदा जिले के हंडिया क्षेत्र के स्थानीय मजदूर भी शामिल थे। इस दुखद घटना में कई मजदूरों की जान चली गई है। मैं बाबा महाकाल से कामना करता हूं कि वह इन लोगों को अपने चरणों में स्थान दें।”
उन्होंने कहा कि इस हादसे के बाद मध्य प्रदेश सरकार गुजरात सरकार के संपर्क में है और वह घायलों के उपचार की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित कर रही है। जो लोग इस हादसे में अपनी जान गंवा चुके हैं, उनके परिवारों के साथ सरकार खड़ी है और उन्हें हर संभव मदद देंगे। सरकार पूरी तरह से सक्रिय है और यह देख रही है कि हम इन परिवारों को किस प्रकार मदद कर सकते हैं। गुजरात सरकार इस हादसे की जांच कर रही है और भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए प्रबंध किए जाएंगे।
बता दें कि हादसे में जान गंवाने वाले मजदूर मध्यप्रदेश के हरदा जिले के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि वह दो दिन पहले ही मजदूरी के लिए गुजरात पहुंचे थे। वह सभी वहां पटाखा बनाने का काम कर रहे थे। पुलिस द्वारा मृतकों की शिनाख्त की जा रही है।