अंकिता लोखंडे का शायराना अंदाज, बोलीं- खूबसूरती को बताया सूरज की रोशनी सरीखा

Ankita

मुंबई। छोटे पर्दे की बड़ी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया जिसमें वह अनफिल्टर्ड खूबसूरती को लेकर विचार साझा कर रही हैं। शायराना अंदाज में नेचुरल ब्यूटी की खासियत बता रही हैं।

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह बालकनी में खड़ी होकर पोज देती नजर आ रही हैं। अभिनेत्री ने बॉडीकॉन ड्रेस पहन रखी है, जिसके साथ उन्होंने बाल खोल रखे हैं। तस्वीर पोस्ट कर कैप्शन में लिखा,नेचुरल ब्यूटी को न ही तो आप फिल्टर कर सकते हैं, न ही प्लान, यह उस तरह है जैसे हवा बिखरे बालों में गुनगुनाती है, जैसे सूरज की रोशनी आपको महसूस होती है।

अंकिता का ये शायराना अंदाज पति विक्की की तारीफ करते हुए भी दिखा था। एक पोस्ट में उन्होंने रिश्ते, सादगी और मुस्कान को लेकर खूबसूरत लाइनें लिखी थीं। इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, सादगी में भी शान होती है, प्यार की भी अपनी एक पहचान होती है। उसकी मुस्कान में मेरी दुनिया और मेरी चुप्पी में उसकी जान होती है, कुछ रिश्ते बेमिसाल होते हैं, जिन्हें बस दिल से निभाना होता है।

वर्कफ्रंट की बात करें, तो अंकिता को टीवी शो पवित्र रिश्ता से घर-घर पहचान मिली। शो में उनका नाम ‘अर्चना’ था और उनके साथ लीड रोल में सुशांत सिंह राजपूत थे। छोटे पर्दे के अलावा, अंकिता मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी (2019), बागी 3 (2020), और स्वातंत्र्य वीर सावरकर जैसी फिल्मों में भी दिखाई दी हैं।

अभिनेत्री फिलहाल कॉमेडी रिएलिटी शो लाफ्टर शेफ्स फन अनलिमिटेड 2 में अपने पति विक्की जैन के साथ नजर आ रही हैं। शो में उनके साथ कृष्णा अभिषेक, राहुल वैद्य, करण कुंद्रा, निया शर्मा, रीम शेख, सुदेश लहरी, एल्विश यादव, रुबीना दिलैक, अली गोनी और कश्मीरा शाह भी प्रतियोगी हैं। इस शो की मेजबानी भारती सिंह और जज हरपाल सिंह सोखी कर रहे हैं।

अंकिता और विक्की जैन ने दिसंबर 2021 में मुंबई के ग्रैंड हयात में आयोजित एक भव्य समारोह में शादी की थी। बाद में इस जोड़े ने सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए बिग बॉस 17 में भाग लिया था, जहां रियलिटी शो में उनके उतार-चढ़ाव भरे सफर ने खूब सुर्खियां बटोरीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *