भोपाल: “संस्कृति पर्व–09 में दमक उठी नन्हीं कलम : बच्चों की कॉमिक और नाट्य मंचन ने मोह लिया सभी का मन”

Comic

By Our Correspondent,

bhopalbulletin.com

भोपाल। बीते 29 सितम्बर 2025 को कला समय, संस्कृति समिति एवं संस्कृति विभाग, भोपाल के सौजन्य से आयोजित संस्कृति पर्व–09 की साहित्य गोष्ठी बच्चों की रचनात्मक अभिव्यक्ति से सराबोर रही।

भोपाल बुलेटिन डॉट कॉम को प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अवसर पर मीत संस्थान के किशोरी समूह की बच्चियों द्वारा तैयार की गई आकर्षक कॉमिक “नन्हीं कलम” का लोकार्पण अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।

रंग-बिरंगे चित्रों और भावपूर्ण संवादों से सजी यह कॉमिक न केवल बच्चों की कल्पनाशक्ति का परिचायक है, बल्कि सामाजिक सरोकारों को सरल और सशक्त रूप में सामने लाने का प्रयास भी है।

कार्यक्रम में मीत संस्थान की निदेशक एवं क्रॉय फेलो रेखा श्रीधर, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. विनय शाडंगी राजाराम तथा महार्षि वैदिक संस्थान के अध्यक्ष प्रभुदयाल मिश्र, उपस्थित रहे और बच्चियों के कार्य की प्रशंसा की।

कॉमिक विमोचन के बाद मीत संस्थान के 11 बच्चों ने अपने दमदार अभिनय के साथ “सोशल मीडिया का बच्चों पर प्रभाव” विषय पर नाट्य मंचन प्रस्तुत किया। प्रस्तुति ने सभी साहित्यकारों व उपस्थित अतिथियों को सोचने पर मजबूर किया और तालियों की गड़गड़ाहट से वातावरण गूंज उठा।

कार्यक्रम के अंत में संस्कृति पर्व समिति ने सभी बच्चों को सम्मानित कर उनके मनोबल को बढ़ाया। संस्कृति पर्व–09 की यह संध्याएँ न केवल साहित्य प्रेमियों बल्कि बच्चों की सृजनात्मक ऊर्जा को भी अभिव्यक्त करने का प्रेरणादायी मंच साबित हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *