मतगणना की पूर्वसंध्या पर दिग्विजय बोले: कांग्रेस में न कोई सिंधिया बचा, न कोई गद्दार

digvijay

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने यहां शनिवार को कहा कि मध्य प्रदेश में रविवार को कांग्रेस सत्ता में आने जा रही है और “खरीद-फरोख्त” की कोई संभावना नहीं है।पूर्व मुख्यमंत्री ने रविवार को होने वाली मतगणना की पूर्व संध्या पर प्रेस से कहा, “कांग्रेस में अब न कोई सिंधिया (ज्योतिरादित्य) है और न कोई गद्दार। कांग्रेस मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार को हटाकर सत्ता में लौटने को लेकर पूरी तरह आश्‍वस्त है।

उन्होंने कहा, “कल सबको पता चल जाएगा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान कहां खड़े हैं। हम मध्य प्रदेश में 130 से ज्यादा सीटें जीतेंगे, उससे कम नहीं।”

कांग्रेस चुनाव प्रचार के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधती रही है, क्‍योंकि 2020 में उन्‍होंने पार्टी छोड़ दी थी और भाजपा में शामिल हो गए थे। उनके समर्थक विधायकों ने भी पाला बदल लिया था, जिस कारण कमल नाथ के नेतृत्‍व वाली कांग्रेस की सरकार गिर गई थी। कांग्रेस तब से ज्योतिरादित्य को “गद्दार” कहती रही है। इस मसले को लेकर मध्य प्रदेश में शीर्ष राजनेताओं के बीच अक्सर वाकयुद्ध चलता रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *