केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान, देशभक्ति के रंग में रंगा परिसर

tiranaga

कासरगोड/भोपाल। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय, कासरगोड में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान, आज बुधवार को, बड़े ही उत्साह, जोश और गर्व के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित तिरंगा यात्रा का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान, देशभक्ति की भावना को प्रबल करना तथा युवाओं में राष्ट्रनिर्माण के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना रहा।

भोपाल बुलेटिन डॉट कॉम को प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज बुधववार को, तिरंगा थामे छात्रों और संकाय सदस्यों ने पूरे परिसर में ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम्’, ‘जय हिंद’ और ‘तिरंगा ऊँचा रहे हमारा’ जैसे गगनभेदी नारे लगाकर वातावरण को देशभक्ति के रंग में सराबोर कर दिया। यह यात्रा केवल एक औपचारिक कार्यक्रम न होकर स्वतंत्रता संग्राम की अमर गाथाओं को याद करने और एक सशक्त, आत्मनिर्भर नए भारत के निर्माण का संकल्प लेने का प्रतीक बनी।

कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय एकता, अखंडता और प्रगति के लिए समर्पित योगदान का वचन लिया। विश्वविद्यालय के रंजीत कृष्णन, प्रशांत, हरिकृष्णन टी., श्रीनाथ एस.एस. और अंकुर सियोते सहित कई छात्रों और शिक्षकों ने सक्रिय भागीदारी निभाकर राष्ट्रप्रेम और एकजुटता का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया।

पूरे आयोजन के दौरान परिसर में देशभक्ति का उत्साह चरम पर रहा और ‘हर घर तिरंगा’ अभियान ने इसे एक यादगार क्षण में बदल दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *