मध्य प्रदेश में हिट-एंड-रन मामला, एक की मौत, तीन घायल

hit n run

इंदौर। मध्य प्रदेश में सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ाने वाली एक और हिट-एंड-रन की घटना सामने आई है। खरगोन जिले के महेश्वर तहसील अंतर्गत धारगांव थाना क्षेत्र के यशराज कॉलोनी के पास तेज रफ्तार और लापरवाही से चल रही एक कार ने चार पैदल राहगीरों और एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

आईएएनएस से बात करते हुए जांच अधिकारी दीपक यादव ने बताया कि यह दुर्घटना सोमवार सुबह करीब 9 बजे हुई। बाइक सवार ए.के. चंद उर्फ मुन्ना कर्मा (55) मिर्च खरीदने जा रहे थे। तभी सामने से तेज गति में आ रही कार ने उन्हें और करोंदिया गांव निवासी कैलाश (52) को टक्कर मार दी।

हादसे में झापरी गांव निवासी शुभम भी घायल हो गए, जो अपनी पांच वर्षीय बेटी को बाइक पर पीछे बैठाकर जा रहे थे। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। टक्कर के बाद कार एक नीम के पेड़ से जा टकराई, जिससे वह वहीं रुक गई।

घटना के बाद चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। सभी घायलों को गंभीर हालत में महेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां मुन्ना कर्मा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एक अन्य घायल को बेहतर इलाज के लिए धामनोद सरकारी अस्पताल रेफर किया गया, जबकि शेष दो घायलों, जिनमें बच्ची भी शामिल है, को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

धारगांव थाना पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी है। पुलिस ने मौके पर छोड़ी गई कार की जांच शुरू कर दी है और पंजीयन विवरण के साथ-साथ आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने और मौत का कारण बनने से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारियों ने प्रत्यक्षदर्शियों और घटना से जुड़ी जानकारी रखने वाले लोगों से आगे आकर जांच में सहयोग करने की अपील की है।

धारगांव गांव महेश्वर तहसील में स्थित है, जो महेश्वर नगर से करीब 10 किलोमीटर और खरगोन जिला मुख्यालय से लगभग 54 किलोमीटर उत्तर में है। यह क्षेत्र इंदौर संभाग के अंतर्गत आता है और धामनोद व मंडलेश्वर जैसे कस्बों को जोड़ने वाली सड़कों पर यहां अक्सर भारी आवाजाही रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *