पढ़िए आज का राशिफल 23 जनवरी 2024: क्या करें, क्या न करें…

Horoscope

मेष – इस राशि के जो लोग करियर से जुड़ा कोई सपना देख रहे थे, उसके साकार होने का समय आ गया है. बाजार में पकड़ मजबूत बनाने के लिए, व्यापारी वर्ग को कुछ निवेश संबंधी योजनाओं पर काम करना चाहिए. युवा वर्ग अपनी भावनाओं को पार्टनर संग साझा करें, इसके लिए आपको उनके साथ ज्यादा समय व्यतीत करना चाहिए. घरेलू जिम्मेदारियों को नजरअंदाज करने से बचना है, अन्यथा कई लोग आपसे नाराज हो सकते हैं. सेहत में गर्भवती महिलाएं अपना ध्यान रखें, यदि सेहत को लेकर जरा सी भी असहजता महसूस होती है तो डॉक्टर से तत्काल संपर्क करें.

वृष – वृष राशि के जो लोग किसी कंपनी में लम्बे समय से कार्यरत है, उन लोगों को उच्च पद से सम्मानित किया जा सकता है. आज के दिन व्यापारी वर्ग को कारोबार के काम से यात्रा करनी पड़ सकती है. युवा वर्ग को उत्साह पर काबू रखना है, बहुत ज्यादा एक्साइटमेंट में कोई गलत होने की आशंका है. गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए आगे बढ़कर आए, अपनी क्षमता अनुसार दान पुण्य जरूर करें. सेहत में बहुत अधिक तीखा और चिकनाई युक्त खाने से बचना है, क्योंकि पाइल्स की समस्या होने की आशंका है.

मिथुन – इस राशि के लोगों को अच्छे श्रोता बनना होगा क्योंकि जब तक आप कार्यस्थल पर किसी की बात नहीं सुनेंगे तब तक अपने हिस्से के कार्य अच्छे से नहीं कर सकेंगे. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए जनरल स्टोर का काम करने वाले कारोबारी सतर्क रहे, क्योंकि ग्राहक की ओर से कई शिकायतें मिल सकती हैं. युवा वर्ग ऑनलाइन खरीदारी से पहले प्रोडक्ट रिव्यू देखना न भूले, जल्दबाजी के चलते गलत सामान मंगा सकते हैं. घर के पेंडिंग कामों को जीवनसाथी के सहयोग से पूरा करने में सफल होंगे. सेहत में भारी सामान उठाने से बचना है क्योंकि नसों में खिंचाव व पीठ दर्द की समस्या हो सकती है.

कर्क – कर्क राशि के जो लोग स्वयं ही कहीं पर अधिकारी या मालिक हैं उन्हें कर्मचारियों की समस्याओं को सुनकर उसका समाधान निकालना चाहिए. व्यापारियों को अचानक से कोई बड़ा आर्डर मिलने संभावनाएं बनी हुई है. ऐसे युवा जो अकेलापन महसूस करते हैं, उनके जीवन में किसी नए व्यक्ति का प्रवेश होगा. बच्चों की गलती पर गुस्से की वजह उनके साथ मित्रता पूर्ण व्यवहार करके उचित और अनुचित के बीच का फर्क समझाएं. सेहत में यदि आप अंग्रेजी दवा का सेवन करते हैं, तो खाली पेट रहने से बचें हल्का फुल्का कुछ न कुछ खाते रहें.

सिंह – इस राशि के लोग कमियों को ढकने के लिए झूठ का सहारा तो बिल्कुल न ले, बेहतर होगा कि आप अपनी गलती स्वीकार करके क्षमा मांग लें. व्यापारी वर्ग के लिए आज का दिन मिला जुला रहने वाला है, लेकिन आपको काम को लेकर कोई ढिलाई नहीं दिखानी है. युवा वर्ग को अपनी सोच स्पष्ट रखनी है, इसके लिए आपको भ्रम और निराशा से बचना है. जीवनसाथी की बातों को नजरअंदाज करने से बचना है, भले थोड़ा समय ले ले पर उनके कहे अनुसार काम जरूर करें. सेहत में उन आदतों को दिनचर्या में शामिल करना है, जिससे स्वास्थ्य में सुधार हो और आप फिट रहें.

कन्या – कन्या राशि के लोग यदि चाहते हैं कि कार्यों में रुकावट का सामना न करना पड़े, तो उन्हें मार्गदर्शन लेने में संकोच नहीं करना है. धन हानि होने की संभावना है इसलिए व्यापारी वर्ग लेन-देन से जुड़े मामलों में जितना सतर्क रहेंगे, उतना ही आपके लिए अच्छा रहेगा. युवा वर्ग की किसी ऐसे व्यक्ति से भेंट होगी जिसके आचरण व्यवहार से आप काफी हद तक प्रभावित होंगे. घर से जुड़े महत्वपूर्ण फैसले लेने की जिम्मेदारी आपको सौंपी जा सकती है, ऐसे में किसी एक पक्ष की बात सुनकर निर्णय लेने से बचना है. सेहत में गरिष्ठ भोजन का सेवन पेट से जुड़ी समस्याओं को बढ़ा सकता है, एसिडिटी के साथ वोमिटिंग भी हो सकती है.

तुला – इस राशि के जो लोग पेशे से अध्यापक हैं, उन्हें सभी विद्यार्थियों को एक समान भाव से देखना है, किसी के साथ भी भेदभाव न करे. खाद्य पदार्थों का काम करने वाले लोगों की दुकान पर एकदम से ग्राहको की संख्या बढ़ सकती है, जो आपको अच्छा मुनाफा कराएगी. ख्याली पुलाव बना लेने से मात्र काम नहीं चलेगा, बल्कि उसके लिए युवा वर्ग को हकीकत में मेहनत करनी होगी. जीवन की पेचीदगियों को समझने के लिए आज घर के किसी वरिष्ठ शख्स के साथ आप वक्त गुजार सकते हैं. सेहत में यदि काफी समय से रुटीन चेकअप नहीं कराया है, तो करा लेना चाहिए, जिससे समय रहते ही बीमारी का पता चल सके.

वृश्चिक – वृश्चिक राशि के लोग ऑफिशियल कार्यों को पूरे डिसिप्लिन के साथ करें, साथ ही अन्य लोगों को भी डिसिप्लिन में रहने की सलाह दें. आपने कारोबार और परिवार के लिए जो भी नियम बनाए थे, उसी के आधार पर चले. ऐसे युवा जो पढ़ाई या नौकरी के सिलसिले से घर से दूर रहते हैं, उन्हें घर के संपर्क में बने रहने की सलाह दी जाती है. दांपत्य जीवन में बढ़ती नोकझोंक और गलतफहमियों के लिए सिर्फ और सिर्फ जीवनसाथी को दोषी ठहराना बंद करें. हेल्थ में बच्चों के खेलकूद के दौरान उन पर नजर बनाए रखें क्योंकि उन्हें चोट लगने की आशंका है.

धनु – इस राशि के लोग आज के दिन सिर्फ अपने काम से मतलब रखें क्योंकि कार्यस्थल पर अप्रिय घटना घटने की आशंका है. व्यापारी वर्ग व्यावसायिक प्रणाली व्यवस्थित रखेंगे तो काम भी सुचारू रूप से चलेगा और आय के नए स्रोत भी मिलेंगे. विद्यार्थी वर्ग जीवन के प्रति जैसा दृष्टिकोण रखेंगे, वैसे ही आपको राह दिखेगी इसलिए सोच को सदैव पॉजिटिव रखिए. निजी जीवन की परेशानियों को दूर करने के लिए, घर के बड़े या समझदार व्यक्ति से चर्चा करें निश्चित रूप से आपको लाभ होगा. सेहत में दांतों में दर्द की समस्या से परेशान हो सकते हैं, बिना किसी देरी के जल्दी इसका इलाज करें.

मकर – मकर राशि के नौकरीपेशा लोगों को ऑफिस के काम से जल या हवाई यात्रा करने का अवसर मिलेगा. पैतृक व्यापार को बंद करने जैसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है, फिर भी आपको किसी भी निर्णय पर पहुंचने से पहले विचार जरूर कर लें. युवा वर्ग की बात करें तो उन्हें अपनी प्राथमिकताओं को तय करना होगा, साथ ही उस पर अडिग भी रहना होगा. संतान की जरूरत और ख्वाहिशों को उसी हद तक पूरा करें जितने में वह अनुशासित बनी रहे, यदि वह जिद्दी हो रहे हैं तो उनके साथ कुछ सख्ती भरा रवैया भी अपनाना चाहिए. स्वास्थ्य की दृष्टि से हीमोग्लोबिन का स्तर कम होने से शारीरिक थकान व सेहत में गिरावट की आशंका है.

कुंभ – इस राशि के लोगों की ऑफिशियल कार्यों के प्रति जिम्मेदारी बढ़ सकती है. गैर कानूनी तरीके से किए गए कार्यों का परिणाम सदैव घातक होता है, इसलिए ऐसे कार्यों से व्यापारी वर्ग को परहेज करना है. विद्यार्थी वर्गों को पढ़ाई पर फोकस करना है, खासतौर से उन लोगों को जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. दो में से किसी एक को चुनने की परिस्थिति का सामना आपको करना पड़ सकता है, आपके लिए बेहतर क्या है इस दुविधा से भी गुजरना पड़ सकता है. सेहत में थायराइड की समस्या वाले लोग सजग हो जाए क्योंकि थायराइड बढ़ने से कई अन्य बीमारियां पनप सकती हैं.

मीन – मीन राशि के मार्केटिंग क्षेत्र से जुड़े लोगों को संपर्क सूत्रों को मजबूत करना है, क्योंकि संपर्कों के माध्यम से ही आपको लाभ होगा. व्यापारी वर्ग आज के दिन यदि कोई डील साइन करने जा रहे हैं, तो दिन उत्तम है. युवा वर्ग जो भी बातें सीखे उसे गहराई में उतरकर सीखें क्योंकि आधा अधूरा ज्ञान हमेशा हानिकारक होता है. घरेलू संपत्ति से जुड़ी कोई भी बात शांतिपूर्वक हल करने में सफल होंगे. सेहत में जो लोग फैटी स्टेज में हैं, उन्हें सुबह उठकर कुनकुने पानी का सेवन करना है, साथ ही जरूरी एक्सरसाइज भी करनी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *