मेष – इस राशि के लोग कंपनी की गिरती हुई साख को बचाने में आगे रहेंगे, आपके सुझाव और योजनाओं से कंपनी को काफी लाभ होगा. व्यापारी वर्ग को विरोधियों से सचेत रहना होगा क्योंकि शत्रु वर्ग व्यापार को प्रभावित करने की कोशिश कर सकते हैं. अब से विद्यार्थियों को टाइम टेबल के अनुसार पढ़ाई करनी होगी, तभी आपको परीक्षा में सकारात्मक परिणाम हासिल हो सकेंगे. पारिवारिक बिगड़े संबंधों को सुधारने में आपकी अहम भूमिका रहेगी, संभावना है कि आप अपनी कोशिश में कामयाब होंगे. सेहत की बात करें तो वायरल फीवर की गिरफ्त में आ सकते हैं, इसलिए स्वास्थ्य संबंधित सावधानियां पहले से बरते.
वृष – वृष राशि के लोगों का बिगड़े काम को बना लेने का भाव उन्हें मानसिक तनाव से दूर रखने में मदद करेगा. कारोबार से जुड़े लोगों को उपभोक्ताओं की संतुष्टि का ख्याल रखना होगा क्योंकि उनकी संतुष्टि ही आपकी उन्नति है. युवा वर्ग गैरकानूनी कार्य करने से बचें, कानूनी पचड़े में फंस कर वह नुकसान उठा सकते हैं. परिवार में आपकी जो भी भूमिका है उसी के अनुसार कार्य करें, ऐसा कोई भी कार्य करने से बचे जिससे लोग आपके ऊपर दोष आरोपित कर सके. सेहत में काम के बोझ से दिनचर्या बिगड़ सकती है, असर के तौर पर थकावट और तनाव परेशान कर सकता है.
मिथुन – इस राशि के लोगों पर सहकर्मी की अनुपस्थिति में अपने काम के साथ कुछ अतिरिक्त जिम्मेदारी बढ़ सकती है. जो व्यापारी फाइनेंस से जुड़े हैं, उनको बिन पुख्ता दस्तावेजों के बड़े धन नहीं देना चाहिए. विद्यार्थी वर्ग गुरु का सम्मान करें. उनके सानिध्य में रहे जिससे आप उनके अनुभवों का लाभ ले सके. जरूरत के समय एक पड़ोसी ही पड़ोसी के काम आता है इसलिए पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध रखें, मेल मुलाकात बढ़ाएं. सेहत की दृष्टि से बीमारी न होते हुए भी बीमारी होने की शंका आपको काफी परेशान कर सकती है.
कर्क – इस राशि के लोगों को सोच को क्लीयर रखना होगा, अन्यथा आप सही और गलत की तुलना कर पाने में कमजोर पड़ सकते हैं. कारोबार के सिलसिले में जो लोग परेशान चल रहे हैं, उनको उम्मीद की किरण अवश्य मिलेगी तब तक धैर्य का दामन न छोड़ें. अत्यधिक टेक्नोलॉजी का प्रयोग युवा वर्ग को कामचोर और आलसी बना सकता है, इसलिए उन्हें शारीरिक एक्टिविटी पर खास फोकस करना चाहिए. संतान के स्वास्थ्य में गिरावट की आशंका है, उसे बुखार संक्रमण आदि से बचा कर रखें. सेहत की बात करें तो कैल्शियम की कमी हड्डी के दर्द को बढ़ा सकती है, जिसमें आपको ज्यादा दर्द घुटने में होगा.
सिंह – सिंह राशि के लोगों की बात करें तो ग्रहों की स्थिति को देखते हुए आज आपके ऑफिशियल तनाव कम होंगे और आप हल्का महसूस करेंगे. व्यापारी वर्ग कार्य के बीच स्वाभिमान को लाने से बचें, यदि कर्मचारी की अनुपस्थिति में कुछ कार्य आपको करने पड़े तो संकोच न करें. युवा वर्ग यदि दोस्तों यारों के संग दूसरे शहर का टूर करना चाहते हैं, तो उनको अपनी सुरक्षा के इंतजाम को मजबूत रखना चाहिए. दांपत्य जीवन व प्रेम संबंधों में यदि तनाव चल रहा है, तो इसे और हवा न दें, नहीं तो स्थिति बिगड़ते देर नहीं लगेगी. सेहत में जिन लोगों को अल्सर की समस्या है, वह इस दौरान सचेत रहें, एसीडिटी बनाने वाले खाद्य-पदार्थ से दूर रहें.
कन्या – कन्या राशि के लोग नौकरी करते हुए यदि नई नौकरी को ज्वाइन करने का विचार बना रहे हैं, तो आपके करियर के लिए यह एक अच्छा फैसला हो सकता है. यदि आप साझेदारी में बिजनेस करने जा रहे हैं, तो अपनी शर्तों को पहले से तय कर लें. कंपटीशन की तैयारी करने वाले युवा अध्ययन पर ध्यान केन्द्रित रखें, सफलता मिलने की संभावना है. घर का कोई सदस्य अपनी समस्याओं को शेयर कर सकता है, उन्हें उचित सलाह देनी चाहिए. सेहत संबंधित मामलों में डाईट प्लान को मजबूत रखें नहीं तो प्रतिरोधक क्षमता में कमी हो सकती है.
तुला – तुला राशि के लोग कार्यस्थल पर अपने काम से ही मतलब रखें, क्योंकि बेवजह की बातों से सहकर्मियों के साथ अहम का टकराव हो सकता है. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए व्यापारियों को समस्या का निदान मिलेगा, जिसके बाद से वह व्यापार का संचालन अच्छे से कर सकेंगे. युवाओं को कार्य को कैसे सरल तरीकों से किया जाए, इस बात पर विचार करके कुछ प्लान बनाने चाहिए. भाई से यदि विवाद चल रहा है तो विवादों को हवा न दें, यदि आप छोटे है तो आगे बढ़कर विवाद को खत्म करें. सेहत में शराब, सिगरेट से दूर रहें क्योंकि यह स्वास्थ्य में गिरावट कर रहा है, जिससे भविष्य में नकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे.
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के लोग बेवजह की नकारात्मक ऊर्जा यानी नकारात्मक बातों को अपने आस-पास भी भटकने न दें, यह आपके कार्य में अड़चन पैदा कर सकती है. व्यापारी वर्ग बड़ी योजनाओं की अच्छे से जांच पड़ताल करने के बाद ही उसमें धन निवेश करें. युवा वर्ग को उन विषयों पर गंभीरता से सोचना होगा, जो बहुत बेसिक हैं, और जिनमे आप अपने को कुछ कमजोर समझते हैं. मकान बदलने से संबंधित प्रयास कर रहे हैं, तो उसमें कुछ समय के लिए रुकना होगा आगे और अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. स्वास्थ्य की दृष्टि से चोट-चपेट से बच कर रहें, सीढ़ियों से उतरते व चढ़ते समय संभल कर चले, गिर कर चोट लगने की आशंका है.
धनु – धनु राशि के लोगों को उच्चाधिकारियों की बातों का गलत तरीके से जवाब नहीं देना है अन्यथा उनसे मनभेद हो सकता है. जो लोग व्यापार करते हैं उनको सरकारी अधिकारियों के साथ नोक-झोंक करने से बचना होगा क्योंकि विवाद होने पर आपका ही घाटा होगा. युवा वर्ग को आज के दिन थोड़ा परमार्थ भी करना चाहिए किसी दिव्यांग की मदद करें. राई का पहाड़ न बनने पाए इसलिए परिवार में छोटी-छोटी बात को तूल न दें. सेहत की बात करें तो आज के दिन स्वास्थ्य स्थिति ठीक-ठाक रहेगी, न तो आप बहुत ज्यादा चुस्त दुरुस्त दिखेंगे और न ही बहुत ज्यादा बीमार.
मकर – इस राशि के लोग कार्यस्थल पर अपने जूनियर के लिए अच्छे मेंटॉर साबित हो सकते हैं, आगे भी ऐसे ही अपनी नेतृत्व क्षमता को बेहतर बनाएं. व्यापारी वर्ग नई डील के लिए यदि योजना बना रहे हैं, तो आज रुक जाना ही आपके लिए उत्तम रहेगा. विद्यार्थी वर्ग को शिक्षा कक्ष में गैर जिम्मेदार हरकत करने से बचना चाहिए, अन्यथा विद्यालय से निष्कासित किया जा सकता है. पारिवारिक स्थिति की बात करें तो आज के दिन कुछ माहौल अशांत और नकारात्मक हो सकता है, क्योंकि जायदाद के बंटवारे को लेकर विवाद हो सकता है. सेहत में कल की तरह आज भी आपको दुर्घटना के प्रति अलर्ट रहना होगा, वाहन सावधानी के साथ चलाएं.
कुंभ – कुंभ राशि के कार्यस्थल पर नौकरी को लेकर अभी तक जो उतार-चढ़ाव चल रहे थे, आज से उनमें कुछ ठहराव देखने को मिलेगा. कारोबारियों को सचेत रहकर काम करना चाहिए, नहीं तो कोई विवादास्पद मामला होने से व्यापार में बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है. युवा वर्ग फिट रहने के लिए घर पर ही कोई शारीरिक एक्टिविटी करते रहें. कम से कम आप रनिंग और जंपिंग तो कर ही सकते हैं. माता-पिता के साथ रिश्तों में तनाव बढ़ने से कुछ तनावपूर्ण स्थिति का सामना करना पड़ सकता है. सेहत का विशेष ध्यान रखना चाहिए साथ ही अपना रूटिन चेकअप भी करा लें अन्यथा छोटी समस्या बड़ी हो सकती है.
मीन – इस राशि के लोगों के कार्यस्थल पर कुछ ऐसी घटना घटित होगी, जिसके कारण आप कुछ डरे हुए नजर आ सकते हैं. व्यापारियों को आर्थिक लाभ होने की संभावना बन रही है, वहीं दूसरी ओर नए लोगों पर अति विश्वास करने से बचें. युवाओं के जटिल कार्यों में उन्हें अपने मित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा, सहयोग मिलने से आपके काम सरलतापूर्वक हो जाएंगे. अपनों के साथ प्यार की भाषा से बात करनी चाहिए, न कि क्रोध से. उन पर अनावश्यक क्रोध करने से बचें. स्किन से संबंधित बीमारियों को लेकर परेशान चल रहे हैं तो सजग हो जाएं, डॉक्टर की सलाह से जांच करा लेनी चाहिए.