भोपाल। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में श्रावण मास के चलते निकाली जा रही कांवड़ यात्रा के दौरान कहारवाड़ी क्षेत्र में यात्रा में शामिल कुछ युवकों के बीच आपस में विवाद की स्थिति बनी जो कि देखते ही देखते पत्थर बाजी में तब्दील हो गयी। हंगामा होते देख पुलिस को हल्का बल इस्तेमाल कर भीड़ को तितर बितर करना पड़ा। हालांकि पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्रवाई से भीड़ में शामिल जो युवक हंगामा कर रहे थे वह सभी भाग गए और हंगामा खत्म हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह ग्यारह बजे से निकलने वाली यह यात्रा रात 8:00 बजे तक भी समाप्त नहीं हो पायी थी। यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन भी सुबह से ही व्यवस्था बनाने में लगा हुआ था। हंगामे के बाद जिला दंडाधिकारी ने बताया कि छुटपुट घटना हुई थी लेकिन फिलहाल शांति है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और शांति भंग करने वालो पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हंगामे के बाद खंडवा जिला प्रशासन ने लोगों से सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की आपत्तिजनक पोस्ट डालने या अफवाह नहीं फैलाने की अपील की है। जिला कलेक्टर ने कहा कि पूरे मामले की वीडियोग्राफी देखी जाएगी। यह अफवाह थी या इसमें किसी ने कोई हरकत की है। वीडियो फुटेज में यदि कोई आरोपी हरकत करते पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।