निवेश के बिना मध्य प्रदेश का विकास अधूरा, औद्योगिक क्षेत्र का कायाकल्प हमारा संकल्प: मोहन यादव

Yadav

भोपाल। मध्य प्रदेश में निवेश के लिए उद्योगपतियों को आकर्षित करने के इरादे से मुख्यमंत्री मोहन यादव बेंगलुरु के दौरे पर थे। उनके दो दिवसीय दौरे के दौरान लगभग 3,200 करोड़ रुपए का निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुआ।

इस दौरे पर मोहन यादव ने ‘मध्य प्रदेश में निवेश पर इंटरएक्टिव सत्र’ के हिस्से के रूप में निवेशकों और उद्योग जगत के नेताओं के साथ बातचीत की। उन्होंने कहा कि निवेश से 7,000 से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होने की संभावना है।

बेंगलुरु दौरे के बारे में जानकारी साझा करते हुए उन्होंने कहा कि, “निवेश बिना प्रदेश की उन्नति अधूरी है। औद्योगिक क्षेत्र का कायाकल्प करना मध्य प्रदेश सरकार का संकल्प है। संभाग स्तर पर हम रीजनल समिट भी कर रहे हैं, उसका लाभ भी मिलेगा। इसी महीने ग्वालियर जाने वाले हैं, फिर अगले महीने सागर का दौरा रहेगा।”

उन्होंने कहा कि मैं हाल में कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु होकर आया हूं। उसके बाद अगले महीने कलकत्ता जाऊंगा। यह क्रम जारी रहेगा। मुझे उम्मीद है कि मध्य प्रदेश में निवेश के पर्याप्त अवसर आने वाले समय में देखने को मिलेंगे।

मोहन यादव ने गुरुवार को प्रस्तावित संभावित निवेश की जानकारी साझा करते हुए कहा कि गूगल क्लाउड मध्य प्रदेश में स्टार्टअप हब और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने के लिए आगे आया है और एनवीडिया ने मध्य प्रदेश के लिए निवेश का खाका तैयार करने का सुझाव दिया है।

मुख्यमंत्री ने बुधवार को बेंगलुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के कारखाने का दौरा किया और इस सार्वजनिक रक्षा उपक्रम से मध्य प्रदेश में निवेश करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि उनके दौरे से सकारात्मक परिणाम मिलने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *