मध्य प्रदेश पुलिस ने 14 करोड़ रुपए के मादक पदार्थों की बरामदगी की

police

भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस लगातार अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाए हुए है। इसी के चलते मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में लिप्त 22 लोगों को पकड़ा गया है, जिनसे 14 करोड़ रुपए के मादक पदार्थ बरामद किए गए है।

पुलिस की ओर से आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि रतलाम जिले में एक बड़ी कार्रवाई की गई। यहां अवैध एमडी ड्रग बनाने वाली फैक्ट्री पर पुलिस ने दबिश देकर 16 आरोपियों को पकड़ा और 10 किलो 930 ग्राम एमडी, निर्माण सामग्री, केमिकल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, दो चारपहिया वाहन सहित 12 करोड़ रुपए की सम्‍पति जब्‍त की है। साथ ही दो अवैध बंदूकें, 91 कारतूस, कीमती चंदन तथा घर में पाले गए दो मयूर (वन विभाग द्वारा रेस्क्यू) जप्त किए है।

आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्‍टऔर आर्म्‍स एक्‍ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसी तरह नरसिंहपुर जिले में ऑपरेशन ईगल क्‍लॉके तहत दो स्थानों पर की गई कार्रवाइयों में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ जब्‍त किया गया है।

पहली कार्रवाई में ट्रक से 106 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा और ट्रक सहित कुल लगभग 55 लाख रुपए की सम्‍पति जब्‍त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

वहीं दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने एक व्यक्ति से 31.55 ग्राम स्मैक जब्‍त की है। इसकी कीमत लगभग 3 लाख 50 हजार रुपए आंकी गई है। दोनों मामलों में 58 लाख 50 हजार रुपए की सामग्री जब्‍त कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने सतना जिले के उचेहरा थाना क्षेत्र में चार क्विंटल (400 किलो) अवैध गांजा जब्‍त किया हैै। इसकी कीमत लगभग 40 लाख रुपए आंकी गई है। साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्‍ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आगे की जांच जारी है। इसी तरह कटनी जिले में 50 लाख रुपए का गांजा जब्त किया गया और छह तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *