नई दिल्ली। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने अमेरिका द्वारा भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने पर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। पवन खेड़ा ने कहा कि सरकार ने नोटबंदी और जीएसटी से मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर बर्बाद कर दिया।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने आईएएनएस से खास बातचीत में बताया कि लोगों को उम्मीद थी कि पीएम कुछ बोलेंगे। टैरिफ 50 प्रतिशत होने पर उन्होंने कोई कदम नहीं उठाया। अब मेड इन इंडिया प्रोडक्ट के इस्तेमाल पर जोर दे रहे हैं।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सरकार ने नोटबंदी, जीएसटी और बाकी नीतियों से मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर बर्बाद कर दिया और कहते हैं कि हिंदुस्तान में बनी वस्तुओं का इस्तेमाल करो। आपकी विदेश नीति और आर्थिक नीति को जनता जान चुकी है। अब झूठ नहीं चलने वाला है।
उन्होंने भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद के इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर दिए गए बयान को लेकर कहा कि रविशंकर प्रसाद कानूनविद हैं, जजमेंट पढ़ लेते। जजमेंट में हर जगह माओवाद और नक्सलवाद के खिलाफ लिखा गया है। जब भाजपा ने जस्टिस रेड्डी को गोवा में लोकायुक्त बनाने के लिए अनुशंसा करती है तो नक्सलवाद के मुद्दे को भूल जाते हैं। यह दोहरी नीति चलने वाली नहीं है।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि तथ्य पेश कीजिए कि उस (कांग्रेस के) समय वोटों में हेराफेरी हुई थी। हमने पहले ही तथ्य पेश कर दिए थे। 7 अगस्त को राहुल गांधी ने ऐतिहासिक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और आपके सामने सब कुछ रख दिया। सिर्फ बयानबाजी से काम नहीं चलेगा। आप उस दौर के तथ्य भी पेश कीजिए।