भोपाल/होशंगाबाद। गणतंत्र दिवस के मौके पर शासन की माफी के तहत मंगलवार को होशंगाबाद जिला जेल में आजीवन सजा काट रहे से सात बंदियो की रिहाई की गई।
रिहा होने वाले कैदी जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे और 14-15 साल जेल में बिताने के बाद प्रशासन ने गणतंत्र दिवस के अवसर इनके आचरण को देखते हुए इन्हें शासन की माफी के तहत रिहा किया गया। सभी रिहा कैदियों को फूल माला पहनाकर रिहा किया गया वहीं परिजन भी उन्हें धूमधाम से घर ले गए।
कैदियों की रिहाई की खबर से उनके परिजन एवं इष्ट मित्रगण काफी संख्या में सुबह से ही जिला जेल के बाहर एकत्रित थे। रिहा किये गये बंदियो को फूल माला पहनाकर रिहा किया गया। इस दौरान आधा सैकड़ें के करीब लोग इन्हे चार पहिया वाहनों से लेने आये थे।
लगभग एक दर्जन से ज्यादा चार पहिया वाहन भी जिला जेल के बाहर मौजूद थे। इस संबंध में होशंगाबाद जिले की जेल अधीक्षक ऊषा राज ने बताया कि ये रिहाई शासन की माफी पाकर होती है।

