मेष राशि (Aries)
मेष राशि के बिजनेस कर रहे लोगों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है, लेकिन आप अपने कामों पर पूरा फोकस बनाए रखें और स्थावित्व की भावना को बल मिलेगा और कुछ कार्यों को गति देंगे. धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होने से परिजनों का आना जाना लगा रहेगा, लेकिन आप किसी की सलाह पर ना चले और जल्दबाजी में कोई निर्णय लेने से बचे.
वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि के जातकों के लिए दिन कामकाज के मामले में अच्छा रहने वाला है. आप बाहर किसी व्यक्ति से तर्क वितर्क ना पड़े और नौकरी में कार्यरत लोग अच्छा प्रदर्शन करेंगे, जिससे लोगों को हैरानी होगी. आप अपने लेनदेन पर फोकस बनाए रखें. यदि आपने किसी से धन उधार लिया था, तो आप उसे भी काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे और आप अपनी वाणी व व्यवहार में मधुरता बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है.
मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि के जातकों के लिए दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आने वाला है. आपकी आध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ेगी और आप कुछ लोगों से काम निकलवाने में कामयाब रहेंगे. परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की होने से माहौल खुशनुमा रहेगा. अध्ययन व अध्यात्म के प्रति आपकी रूचि बढ़ेगी और सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के जन समर्थन में इजाफा होगा.
कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि के जातकों को जल्दबाजी में किसी काम को करने से बचना होगा और कामकाज की तलाश कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. आपकी किसी पुरानी गलती से आज पर्दा उठ सकता है. विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे और व्यक्तिगत योजनाओ पर आपका पुरा ध्यान रहेगा. कार्य क्षेत्र में आपको अपने जूनियर्स का पूरा साथ मिलेगा.
सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि के जातकों के लिए दिन साहस व पराक्रम में वृद्धि लेकर आने वाला है. आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं. कोई काम यदि लंबे समय से अटका हुआ था, तो आज वह पूरा हो सकता है. आप किसी नए वाहन, मकान, दुकान आदि की खरीदारी कर सकते हैं और बड़े सदस्यों के प्रति आप आदर व सम्मान बनाए रखें.
कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन मिलाजुला रहने वाला है. आपको कोई प्रिय वस्तु भेट स्वरूप प्राप्त हो सकती है और जीवन साथी से आप अपने मन की किसी बात को साझा कर सकते हैं, लेकिन आप किसी महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित हो, तो उसमें अपनी बात लोगों के सामने अवश्य रखें. बिजनेस कर रहे लोग कुछ नए लोगों से मेंल जोर बढ़ाने मे कामयाब रहेंगे.
तुला राशि (Libra)
तुला राशि के जातकों के लिए दिन सामान्य रहने वाला है. रचनात्मक कार्या में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और मामा पक्ष आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है. आप सबको साथ लेकर चलने की कोशिश कामयाब रहेगे. आपको मान सम्मान मिलने की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा और आप सभी की अपेक्षाओ पर खरे उतरेंगे.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतने के लिए रहेगा. आप अपनी संतान की संगति की ओर विशेष ध्यान दे, नहीं तो किसी गलत काम की ओर अग्रसर हो सकते हैं. नए काम की शुरुआत करने के लिए दिन अच्छा रहेगा. परिवार का कोई सदस्य आज नई नौकरी मिलने के कारण घर से दूर जा सकता है. आपका कोई विरोधी आपको परेशान कर सकता है.
धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन लाभदायक रहने वाला है. आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात हो सकती है और आप व्यवसाय में छुटपुट लाभ के अवसरों को भी हाथ से ना जाने दे. रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है. आपने यदि अपने कामों में ढील बरती या किसी दूसरे पर जिम्मेदारी छोड़ी, तो आपसे कोई गलती हो सकती है.
मकर राशि (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए आय और व्यय मे एक बजट बनाकर चलने के लिए रहेगा और कार्यक्षेत्र में अनुकुल लाभ मिलेगा, लेकिन आपको आज अपने कामों में सफलता पाने के लिए अधिक मेहनत करनी होगी. मामा पक्ष से आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है. सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिलने से उनकी प्रसंन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा. आपके कुछ बढ़ते खर्च आपको परेशान करेंगे.
कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन अक्समात लाभ दिलाने वाला रहेगा, जो आपकी खुशी देगा.व्यवसाय में किसी नयी योजना की शुरुआत हो सकती है, लेकिन आपको यदि वरिष्ठ सदस्य कोई सलाह दे, तो आप उस पर अमल अवश्य करें. व्यापार कर रहे लोगों के कामो में आज तेजी आएगी और आप सभी के साथ प्रेम की भावना बनाए रखेंगे. प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में आप आगे बढ़ेंगे.
मीन राशि (Pisces)
मीन राशि के जातकों के लिए आज दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आने वाला है. आप अपने आवश्यक कार्य की सूची बनाकर चलेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा और कुछ नए लोगों से बातचीत आप सोच विचार करे , नहीं तो कोई जरूरी जानकारी लीक हो सकती है. विद्यार्थियों को अपनी परीक्षा की तैयारियों में अत्यधिक मेहनत की आवश्यकता है, तभी वह सफलता हासिल कर सकेंगे.