हरे निशान में खुला बाजार, सेंसेक्स 137 अंक चढ़ा

Share

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार बुधवार को बढ़त से साथ खुले। सुबह 9:30 तक सेंसेक्स 137 अंक या 0.19 प्रतिशत बढ़कर 74,081 अंक पर और निफ्टी 25 अंक या 0.10 प्रतिशत बढ़कर 22,554 अंक पर था।खबर लिखे जाने तक एनएसई पर 1,362 शेयर हरे निशान में और 594 लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

निफ्टी मिडकैप 100 सूचकांक 115 अंक या 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,952 अंक पर और निफ्टी स्मॉलकैप 100 सूचकांक 136 अंक या 0.80 प्रतिशत गिरकर 16,815 अंक पर था।

सेक्टर के हिसाब से देखें तो ऑटो, वित्तीय सेवा, फार्मा और निजी बैंक लाल निशान में हैं, जबकि आईटी, पीएसयू बैंक, एफएमसीजी, धातु, रियल्टी, एनर्जी, इन्फ्रा और कमोडिटी सूचकांक हरे निशान में हैं।

सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयर लाल निशान में हैं।

रिलायंस , एनटीपीसी, एचयूएल, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स और इन्फोसिस में सबसे ज्यादा तेजी रही। सन फार्मा, भारती एयरटेल, एसबीआई, मारुति सुजुकी और जेएसडब्लू स्टील में सबसे ज्यादा गिरावट रही।

एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार हो रहा है। हांगकांग, शंघाई, जाकार्ता और सोल के बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। टोक्यो और बैंकॉक में लाल निशान में कारोबार हो रहा है। अमेरिका के बाजार हरे निशान में बंद हुए थे। कच्चा तेल में करीब एक प्रतिशत की गिरावट है। ब्रेंट क्रूड 82 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड 78 डॉलर प्रति बैरल पर है।

ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर में टेक्निकल रिसर्च की उपाध्यक्ष वैशाली पारेख का कहना है कि निफ्टी ने 22,500 के आसपास आधार तय कर लिया है। अगर यह 22,600 के पार जाता है तो आसानी से 22,900 के स्तर पर भी पहुंच सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *