ग्वालियर की शिविका बनी मिसेज यूनिवर्स ब्यूटी प्रिंसेस

Shivika

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से नाता रखने वाली शिविका सिंह बैस ने मिसेज यूनिवर्स ब्यूटी प्रिंसेस का खिताब जीता है। इससे पहले भी शिविका कई खिताब जीत चुकी है।

जानकारी के अनुसार स्थानीय शासकीय महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय की ब्यूटी कल्चर एण्ड कॉस्मेटोलॉजी ब्रांच की पूर्व छात्रा शिविका सिंह बैस ने ओकाडा मनीला, फिलिपिन्स में आयोजित हुई मिसेज यूनिवर्स प्रतियोगिता-2025 में 120 प्रतियोगियों से कड़ा मुकाबला करते हुए मिसेज यूनिवर्स ब्यूटी प्रिंसेस का खिताब जीता है।

महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय की पूर्व छात्रा शिविका सिंह को मिसेज यूनिवर्स ब्यूटी प्रिंसेस के खिताब के अलावा एक सब सबटाइटल, मिसेज पिलग्रिम्स ड्रीम्स यूनिवर्स 2025, से भी नवाजा गया। उनकी इस उपलब्धि पर तकनीकी शिक्षा विभाग में हर्ष व्याप्त है। तकनीकी शिक्षा आयुक्त अवधेश शर्मा एवं अन्य अधिकारियों ने शिविका की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है।

दरअसल, शिविका सिंह ने महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय से वर्ष 2018 में ब्यूटी कल्चर एण्ड कास्मेटोलाजी ब्रांच से डिप्लोमा उत्तीर्ण किया था। शिविका ने महाविद्यालय के प्राचार्य डा. एए सिद्दीकी से चर्चा के दौरान बताया कि वे पिछले छह महीने से इस प्रतियोगिता की गहन तैयारी कर रहीं थीं। यह सब उपलब्धि दृढ संकल्प, हार्ड वर्क एवं समर्पण का परिणाम है।

इससे पहले भी शिविका रूबरू मिसेज इंडिया 2021 एवं मिसेज नेशनल यूनिवर्स 2022 का खिताब जीत चुकीं हैं। मिसेज यूनिवर्स ब्यूटी प्रिंसेस प्रतियोगिता में आकर्षण का केंद्र उनकी राष्ट्रीय पोशाक रही, जो कि विश्व के सातवें अजूबे ताजमहल और भारत के राष्ट्रीय पक्षी मोर पर आधारित थी।

इस प्रतियोगिता में केवल सुन्दरता ही नहीं बल्कि सामाजिक कार्य, व्यवहार एवं कम्युनिकेशल स्किल जैसे कई आयामों पर प्रतिभागियों का मूल्याकन किया जाता है। शिविका ने इस मंच के माध्यम से घरेलू हिंसा के मुद्दे को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर साझा किया, जिसने उनके चयन में निर्णायक भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *