कुबेरेश्वर हादसे के जिम्मेदारों पर कार्रवाई हो : उमंग सिंघार

umang

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में हुए हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग की है।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि कुबेरेश्वर हादसे पर सरकार को संज्ञान लेना चाहिए, कार्रवाई किस पर की जाए, यह तो सरकार को तय करना है। दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि लगातार गलतियां हो रही है और सरकार सोई हुई है। सवाल उठता है कि इस हादसे के लिए संचालन समिति जिम्मेदार नहीं है, अगर सरकार इन्हें जवाबदार मानती है तो जिला प्रशासन के माध्यम से तत्काल कार्रवाई हो।

उन्होंने देश के कई हिस्सों में पूर्व में हुए हादसों का जिक्र करते हुए कहा कि कानून से बढ़कर कोई नहीं होता है। चाहे कोई भी नेता हो या संत हो। जब अल्लू अर्जुन, विराट कोहली पर कार्रवाई हो सकती है तो अगर वहां संचालन समिति कोई गड़बड़ी करती है तो सरकार को एक्शन लेना चाहिए।

भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री कुसुम महदेले ने सीहोर हादसे को लेकर पंडित प्रदीप मिश्रा पर हमला बोला है। इस पर नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने कहा कि कोई भी आयोजन हो, होना चाहिए, लेकिन किसी आयोजन से किसी परिवार के मुखिया की जान जाती है तो संवेदनशील मुद्दा है। इस पर पंडित मिश्रा को स्वयं विचार करना चाहिए।

बता दें कि राजधानी भोपाल से लगभग 25 किलोमीटर दूर कुबेरेश्वर धाम स्थित है। यहां हुए हादसे में पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई। पहले दिन मंगलवार को रुद्राक्ष वितरण के दौरान धक्का-मुक्की और उसके बाद मची भगदड़ में दो श्रद्धालुओं की जान चली गई थी। उसके बाद बुधवार को तीन अन्य श्रद्धालुओं की मौत हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *