नई दिल्ली। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उस फैसले को गरीब हित में ऐतिहासिक बताया है, जिसमें मुख्यमंत्री ने बिहार के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए हर माह 125 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा की है। नीतीश सरकार के फैसले पर जदयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि यकीनन यह फैसला सराहनीय है। गुरुवार को आईएएनएस से बातचीत के दौरान जदयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि मैं बिहार सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले का स्वागत करता हूं। इससे गरीबों को बड़ी राहत मिलेगी।
125 यूनिट फ्री बिजली मिलने से राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ होगा। राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। 125 यूनिट से ज्यादा इस्तेमाल करने पर बिजली का बिल उपभोक्ताओं को देना होगा। उपभोक्ताओं को बिजली बिल में लाभ एक अगस्त 2025 से मिलना शुरू हो जाएगा।
दूसरी ओर, जदयू नेता केसी त्यागी ने बिहार की कानून व्यवस्था पर कहा कि चुनावी दौर में कुछ विपक्षी दल बिहार सरकार की छवि खराब करने की साजिश में लगे हैं। यह किसी संगठित आपराधिक गिरोह का काम नहीं है, जिसे कोई राजनीतिक संरक्षण प्राप्त हो। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में अपराध घटा है। अपराधियों को बख्शा नहीं जा रहा है।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ओर से चुनाव आयोग पर बिहार में वोटर चोरी करने के आरोप लगाए जाने पर उन्होंने कहा कि 96 प्रतिशत मतदाताओं का पंजीकरण हो चुका है। शेष 4 प्रतिशत का पंजीकरण 24 घंटे के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। राहुल गांधी समेत सभी राजनीतिक दलों को अपनी आपत्तियां दर्ज कराने के लिए एक महीने का समय मिलेगा। इस अवधि में जितनी बार आपत्तियां दर्ज करवानी हैं, वे करा सकते हैं।
राजद ने कहा कि हम हैदराबाद में चुनाव लड़ने नहीं जाते, तो ओवैसी बिहार में चुनाव क्यों लड़ रहे हैं। इस पर जब जदयू नेता केसी त्यागी से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि यह मुस्लिम वोटों पर एकाधिकार की लड़ाई है, जिसमें कांग्रेस, राजद और ओवैसी हिस्सेदार हैं।