मेष – मेष राशि के नौकरीपेशा वर्ग हो या कारोबारी वर्ग आज के दिन दोनों की समस्याओं का समाधान होता दिखाई दे रहा है. जो लोग व्यापार से अभी जुड़े हैं, उन्हें कारोबार को बाजार में जमाने के प्रयास करने हैं. जिन युवाओं का आज जन्मदिन है, खासतौर पर उन्हें इष्ट आराधना से दिन की शुरुआत करनी है. घर में परिवार के साथ दोस्तों का जमघट आपका मूड फ्रेश कर देगा. सेहत में जिन लोगों को डायबिटीज की शिकायत है, उन्हें खान-पान पर संतुलन बनाए रखना है जिससे शुगर कंट्रोल रहे.
वृष – इस राशि के लोगों के काम अब धीरे-धीरे होते दिखाई दे रहे हैं, बस धैर्य के साथ मेहनत जारी रखनी है. थोक व्यापारियों के लिए स्थिति सामान्य रहेगी, वह न तो बहुत ज्यादा मुनाफे में होंगे और न ही नुकसान में. युवा वर्ग को आम तौर पर यादश्त से जुड़े काम पर फोकस बढ़ाने की जरूरत होगी. मुश्किल कार्यों में परिजनों का सहयोग मिलने से आपको जहां आत्म बल प्राप्त होगा तो वहीं दूसरी ओर ऊर्जा की भी प्राप्ति होगी. सेहत में बीमारी विकराल रूप न लेने पाए इस बात को ध्यान में रखते हुए, रोग का लगकर इलाज करें.
मिथुन – मिथुन राशि के लोग ऑफिशियल कार्यों का तनाव घर तक न लाएं, अन्यथा व्यक्तिगत जीवन को प्रभावित होने में समय नहीं लगेगा. कारोबार में बीते समय में की गई ठोस प्लानिंग वर्तमान समय में सफलता दिलाने में मदद करेगी. युवा वर्ग को क्षमताओं को आगे बढ़ाने के प्रयास करने है, क्योंकि मेहनत के दम पर ही आगे बढ़ सकेंगे. ननिहाल पक्ष से किसी रिश्तेदार के आने की संभावना है, उनके स्वागत की तैयारी में जुट जाए. सेहत में कंधे का दर्द दिक्कत देगा, बाहर जाने के बजाय घर पर ज्यादा सुकून महसूस होगा.
कर्क – इस राशि के नौकरीपेशा लोग कार्यस्थल पर सहकर्मियों के साथ तुलनात्मक व्यवहार करने से बचें, संस्थान पर इस तरह का माहौल न क्रिएट न हो इस बात का ध्यान रखें. जो कारोबारी व्यापार बदलना चाह रहे हैं, उन्हें बिना वरिष्ठ सलाहकार से विमर्श किए बिना कोई कदम नहीं उठाना है. युवा वर्ग को क्रोध में आकर कार्य करने से बचना चाहिए, अनावश्यक क्रोध बड़ी समस्या पैदा कर सकता है. घर से जुड़े जरूरी कागजात जैसे जलकर, गृहकर आदि की रसीदें संभालकर रखें, क्योंकि उनके मिस्प्लेस होने की आशंका है. सेहत में ठंड लगने से पेट में दर्द और ऐंठन होने की आशंका है, इसलिए ठंड से बचाव करते चले.
सिंह – सिंह राशि के लोग हंसी मजाक में भी किसी को ऐसी बातें न बोले जो दूसरों को बुरी लगे. व्यापारी वर्ग को व्यवहार की कमियों को दूर करने के प्रयास करने हैं, क्योंकि आपके रूखे और सख्त व्यवहार की शिकायत करते हुए कई लोग नजर आ सकते हैं. युवा वर्ग को आत्ममंथन करते रहना चाहिए, इसके द्वारा आप अपनी अच्छाई और कमियों दोनों से ही वाकिफ हो सकेंगे. काम के चलते यदि परिवार को समय नहीं दे पा रहे है, तो आज उनके लिए कुछ समय निकालना चाहिए. स्वास्थ्य की दृष्टि से मिर्गी के मरीजों को अपना ध्यान रखना होगा, यदि स्वास्थ्य ठीक नहीं लग रहा है तो घर पर ही रहने का प्रयास करें.
कन्या – इस राशि के जो लोग कंपनी के ऑनर हैं, उन्हें कर्मचारियों को उनकी क्षमताओं के अनुसार ही स्वीकार करना होगा. बड़े व्यापारी हो या ग्राहक दोनों के साथ अच्छे संबंध आपके व्यापार के लिए लाभदायक साबित हो सकते हैं. कंपटीशन की तैयारी करने वाले युवाओं का एकेडमी में कंपटीशन बढ़ सकता है, जिसमें आपको आगे बढ़ने के प्रयास करने चाहिए. अपनी बातों को घर वालों के समक्ष समय और माहौल देखकर करें, अन्यथा परिवार की ओर से आपकी बातों पर असहमति जताई जा सकती है. सेहत की दृष्टि से मशीन से कोई काम कर रहे हैं तो बेहद सजग रहकर निपटाएं, चोट लग सकती है.
तुला – तुला राशि के लोग यदि ऑफिशियल कार्य को पूरा करने में फँस जाते हैं, तो वरिष्ठ लोगों से मार्गदर्शन लेना चाहिए. व्यापारी वर्ग को अधिक से अधिक लोगों से संपर्क बनाने पर फोकस करना है, जो आपके भविष्य के लिए फायदेमंद होगा. लेखन से जुड़े या लेखन शैली में रूचि रखने वाले युवाओं को इसे और बेहतर बनाने के प्रयास करने हैं, यदि आप चाहें तो किसी अच्छे लेखक की नॉवेल का सहारा ले सकते हैं. पारिवारिक स्थिति के लिहाज से दिन सामान्य है, यदि आप सबके साथ कहीं बाहर जाने का विचार बना रहे थे तो जा सकते हैं. सेहत में खानपान के साथ जरूरी एक्सरसाइज भी करते रहिए जिससे आप ओवरवेट न हो सके.
वृश्चिक – इस राशि के लोगों को नए सहकर्मियों का पूरा सहयोग करना है, उनकी छोटी-छोटी गलतियों को गिनाने की जगह उसे सुधारने का प्रयास करें. ग्राहकों की संख्या को कैसे बढ़ाया जाए इस पर व्यापारी वर्ग को खास ध्यान देना चाहिए. युवा वर्ग को सभी कार्य गंभीरता के साथ करने चाहिए, क्योंकि कार्यों की सफलता नए रास्ते खोलने में मदद करेगी. छोटे भाई बहन पढ़ाई में आपकी सहायता ले सकते हैं, उनकी मदद करने के लिए तैयार रहें. सेहत में दवाएं और दिनचर्या दोनों नियमित रखें, तभी आप स्वस्थ रह सकेंगे.
धनु – धनु राशि के लोगों को कार्यस्थल का माहौल अच्छा रखना है, सभी के साथ घुल मिलकर रहें और एक दूसरे की मदद भी करते रहें. कारोबारियों को उधारी पर व्यापार करने से बचना चाहिए, यदि किसी को उधारी देते भी है तो यह धनराशि ज्यादा न हो इस बात का भी ध्यान रखें. युवा वर्ग को अपनी प्रतिभा को निखारने के कार्य करने चाहिए, यदि आप किसी विशेष कला में पारंगत हो जाएंगे तो आपको आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे. जो लोग संयुक्त परिवार में रहते हैं, उनकी आज के दिन पारिवारिक सदस्यों से कुछ कहासुनी होने की आशंका है. सेहत की बात करें तो अगर कहीं यात्रा पर जा रहे हैं तो स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती हैं. विशेष अलर्ट रहें.
मकर – इस राशि के लोगों को नए अवसरों की तलाश शुरू कर देनी चाहिए, आशंका है कि बहुत जल्द आप नौकरी छोड़ने का विचार बना सकते हैं. यदि कारोबार पार्टनरशिप में है, तो जल्दबाजी के बजाय साझेदार से डिस्कशन के बाद ही फैसला ले. ऐसे युवा जो शिक्षा क्षेत्र से जुड़े है, उनके लिए राह थोड़ी मुश्किल हो सकती है. आज आपसे जिम्मेदारियों को अच्छे से न निभाने की शिकायत करी जा सकती है. मित्र की को डिनर पर इनवाइट करने से पहले जीवनसाथी से विचार विमर्श जरूर कर लें. सेहत में घर में अगर कोई छोटा बच्चा है, तो उसकी सेहत का खास ख्याल रखना होगा.
कुंभ – कुंभ राशि के लोग अगर सेल्स से जुड़े कामकाज कर रहे हैं, तो टारगेट सेट करके रखें. व्यापारी वर्ग यदि काफी दिन से लोन लेने का विचार बना रहें है तो इस दिशा में किये गए प्रयासों में सफलता मिल सकती है. युवा वर्ग आज के दिन ऐसे कामों पर फोकस करें, जो बीते दिनों में किसी कारणवश पूरे नहीं हो पाए थे. पारिवारिक जीवन में संबंधों की गरिमा बनाए रखें, बड़ों को मान सम्मान दे तो वहीं छोटों के साथ भी प्यार की भाषा का प्रयोग करें. सेहत में शारीरिक और मानसिक रूप से कुछ अस्वस्थ दिखेंगे, स्वस्थ रह सके इसके लिए आराम भी करते रहें और मानसिक सुकून के लिए भगवत भजन सुने.
मीन – इस राशि के लोग यदि किसी नए प्रोजेक्ट में शामिल हुए है, तो काम को ईमानदारी और लगन से करें. खुदरा व्यापारियों की बात करें तो काम को जल्दी पूरा करने के लिए कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने पर विचार करना चाहिए. विद्यार्थियों के लिए आज का दिन सामान्य है, आज आपका पढ़ाई में मन लगेगा. घरेलू खर्च कुछ बढ़ सकते हैं, घर में पूजा पाठ से संबंधित काम भी करा सकते हैं. सेहत में जकड़न की समस्या से परेशान हो सकती है, जिससे छुटकारा पाने के लिए वाफारा जरूर लेना चाहिए.