देश की जनता और राणा सांगा से माफी मांगें सपाई : भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा

rameshwar

भोपाल। समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी सुमन के राणा सांगा को लेकर दिए गए बयान और उसका सपा प्रमुख अखिलेश यादव के समर्थन किए जाने पर मध्य प्रदेश के भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने आपत्ति जताई। उन्होंने इसके लिए सपा सहित कांग्रेस नेताओं से माफी मांगने की मांग की है।

भाजपा विधायक शर्मा ने कहा, राणा सांगा हमारी शान हैं। अखिलेश यादव और उनके सहयोगी राहुल गांधी, सोनिया गांधी व अन्य से हाथ जोड़कर कहना चाहता हूं कि हिंदुस्तान के इतिहास को झुठलाओ मत। यह हिंदुस्तान का इतिहास है कि 80 घाव खाने के बाद भी जो राणा सांगा भारत की मिट्टी के लिए लड़ा। उन पर सवाल खड़े मत करो।

हाल ही में मुगल शासक औरंगजेब पर हुए विवाद का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, यदि औरंगजेब के तलवे चाटना है तो कांग्रेस, सपा, बसपा सब मिलकर चाटो, हमें आपत्ति नहीं है। हमें तो तुमसे यही उम्मीद थी क्योंकि तुम कभी जिन्ना के तलवे चाटते हो, तो कभी औरंगजेब के तलवे चाटते हो, पर भारत के स्वाभिमान को और भारत के शौर्य को चुनौती मत दो।

उन्होंने आगे कहा, राणा सांगा इस देश के सूरज हैं, जिसकी चमक में आज भी हिंदुस्तान जी रहा है और स्वाभिमान के साथ सिर उठाकर खड़ा है। सवाल राणा सांगा पर नहीं, सपा के नेताओं की बुद्धि पर है। इसलिए सपा, बसपा और कांग्रेस से प्रार्थना करना चाहता हूं कि अगर तुममें हिंदुस्तान का थोड़ा भी अंश या खून हो, तो राणा सांगा और देश की जनता से माफी मांगो।

भाजपा विधायक ने आगे कहा, सूरज पर थूकने से सूरज पर थूक नहीं जाएगा, बल्कि तुम्हारे मुंह पर ही गिरेगा। तुमने बहुत बड़ा पाप किया है राणा सांगा पर सवाल उठाकर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *