भोपाल में भीषण गर्मी से बेजुबानों को राहत देने “सक्सेसफुल डे फाउंडेशन” की विशेष मुहिम “जीवदया”

Foundation

भोपाल। भीषण गर्मी से जहां इंसान किसी तरह राहत के साधन जुटा रहे हैं, वहीं बेजुबान पशु-पक्षियों और छोटे-छोटे जीव-जंतुओं के लिए यह मौसम बेहद कठिन होता जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए राजधानी भोपाल की सामाजिक संस्था “सक्सेसफुल डे फाउंडेशन टीम भोपाल” ने एक सराहनीय पहल की शुरुआत की है, जिसका नाम है — “जीवदया” मुहिम।

भोपाल बुलेटिन डॉट कॉम को मिली जानकारी के अनुसार इस विशेष अभियान के अंतर्गत कल सोमवार को “सक्सेसफुल डे फाउंडेशन टीम भोपाल” द्वारा भेल स्पोर्ट्स क्लब एरिया में बड़ी संख्या में मिट्टी के सकोरे (पानी के बर्तन) बनवाकर क्षेत्र में स्थित पेड़ों और छायादार स्थानों पर लगाए गए। इन सकोरों में स्वच्छ पानी भरकर वहां के पशु-पक्षियों एवं कीड़े-मकोड़ों को राहत पहुंचाने का प्रयास किया गया। इसके अतिरिक्त टीम द्वारा कुछ विशेष प्रकार के सीमेंट के टांके (टैंक) भी बनाए गए, जिनमें भरपूर मात्रा में पानी भरा गया है। इन टैंकों में प्रतिदिन पानी भरने की जिम्मेदारी भी संस्था ने स्वयं ली है, ताकि इस भीषण गर्मी में बेजुबानों को निरंतर पानी उपलब्ध होता रहे।

इस पुनीत कार्य को सफल बनाने में संस्था के प्रमुख सदस्य शरद मासतकर (संचालक) के साथ मोहित परिहार, प्राची सिंह, नीतेश मेहरा, राकेश विश्वकर्मा, बिट्टू पंडित, मीथून पंडित, पुनम चौरासिया, अन्नु मेहरा, सत्यम ठाकुर और अभिषेक यादव ने विशेष योगदान दिया। भीषण गर्मी के बावजूद इन सभी सदस्यों ने पूरी निष्ठा और परिश्रम के साथ कार्य कर मिसाल कायम की।

स्थानीय लोगों द्वारा सक्सेसफुल डे फाउंडेशन की इस पहल की जमकर प्रशंसा और सराहना की जा रही है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि इस तरह की मानवीय सोच और सेवा भावना आज के समय में दुर्लभ है।

गौरतलब है कि “सक्सेसफुल डे फाउंडेशन टीम भोपाल” पिछले पांच वर्षों से निरंतर इस तरह की जीवदया मुहिम को संचालित करती आ रही है, और भविष्य में भी इस कार्य को और अधिक विस्तार देने का संकल्प संस्था ने लिया है।

इस अभियान ने यह स्पष्ट कर दिया है कि यदि इच्छाशक्ति और सेवा का भाव हो तो समाज के हर जीव के लिए राहत के साधन उपलब्ध कराए जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *