भोपाल। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में गत 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले को लेकर पूरे देश में रोष देखने को मिल रहा है। जम्मू-कश्मीर को हाई अलर्ट में रखने के बाद केंद्र सरकार भी लगातार कड़े और बड़े फैसले ले रही है। शुक्रवार को मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी इकाई के अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
वी.डी. शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “आतंकी लिंक वाले पाकिस्तानी पासपोर्ट धारकों को देश के कोने-कोने में ढूंढकर उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आतंकवादियों ने भारत की आत्मा पर हमला किया है। यह हमला सिर्फ पहलगाम में नहीं हुआ, यह पूरे देश की संप्रभुता को चुनौती देने की कोशिश है। अब आतंकवाद के ताबूत में आखिरी कील ठोकने का समय आ गया है।”
उन्होंने कहा कि देश के कोने-कोने में रह रहे पाकिस्तानियों की जांच की जाएगी। अगर उनका संबंध आतंकवाद से पाया गया, तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने पीएम मोदी के बयान का हवाला देते हुए कहा, “प्रधानमंत्री ने बिहार की धरती से जो संदेश दिया है, वह स्पष्ट है कि आतंकवादियों और उनके समर्थकों को खोज-खोज कर हिसाब लिया जाएगा।”
उन्होंने पाकिस्तान प्रेरित आतंकवाद को लेकर कहा कि अब उसका देश में कोई भविष्य नहीं है। ऐसे नापाक इरादों को समर्थन देने वालों का अंत निश्चित है। भारत आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा और अब हर साजिश का हिसाब लिया जाएगा। यह वक्त सिर्फ निंदा का नहीं, बल्कि निर्णायक कार्रवाई का है।
उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने निहत्थे पर्यटकों पर गोलियां बरसाई थीं। इस हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत हुई और कई घायल हुए। इस हमले के बाद देशभर में रोष देखने को मिल रहा है। लोग केंद्र सरकार से सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
वहीं, हमले के बाद से सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ पूरे इलाके में जांच अभियान चलाया। सेना और सुरक्षाबलों ने कई संदिग्ध स्थानों की घेराबंदी कर रखी है।