राहुल गांधी चीन और पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं : मोहन यादव

mohan

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सेना के कार्यों की सराहना करने के बजाए पाकिस्तान और चीन की भाषा बोलते हैं। मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी लगातार संवैधानिक संस्थाओं पर हमला बोलते हैं, लोकतंत्र के सबसे मजबूत आधारों पर प्रहार करते हैं और हर बार मुंह की खाते हैं। वे न्यायालय को नहीं मानते, जबकि न्यायालय कई बार फटकार लगा चुकी है और उन्होंने कई बार माफी मांगी है।

मुख्यमंत्री यादव ने आगे कहा कि राहुल गांधी लोकतंत्र के सबसे मजबूत आधार स्तंभों न्यायालय, चुनाव आयोग और सेना पर लगातार प्रहार कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट कई बार फटकार लगा चुका है और माफी मांगने के बाद भी वे अदालतों पर भरोसा नहीं जताते।

उन्होंने कहा कि जब भी हमारी सेनाओं ने दुश्मन देशों को करारा जवाब दिया, राहुल गांधी सेना की सराहना करने के बजाय चीन और पाकिस्तान की भाषा बोलते रहे। यही वजह है कि आज कांग्रेस पूरी तरह से खत्म हो रही है। राहुल गांधी को समझना चाहिए कि लोकतंत्र को कमजोर करने से उनकी पार्टी नहीं बच सकती। बेहतर होगा कि वे विपक्ष की भूमिका संविधान के दायरे में रहकर निभाएं और अपनी पार्टी का जनाधार बढ़ाने पर ध्यान दें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वाजपेयी जी ने नेता प्रतिपक्ष के पद की गरिमा को ऊंचा किया था, लेकिन राहुल गांधी उस पद की गरिमा घटा रहे हैं। उन्होंने मालेगांव बम धमाके में प्रज्ञा ठाकुर के दोष मुक्त होने पर कहा कि न्यायालय के फैसले से दूध का दूध, पानी का पानी हो गया। कांग्रेस के सारे षड्यंत्र फेल हुए और उनका मनगढ़ंत ‘भगवा आतंकवाद’ का नाटक उजागर हो गया। न्यायालय ने सिद्ध कर दिया कि हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *