भोपाल। मध्य प्रदेश में क्रूरता की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां लक्ष्मण प्रजापति नाम के 60 साल के व्यक्ति को तीन बदमाशों ने एक गाड़ी के पीछे तौलिए से बांधकर कई मीटर तक घसीटा। यह घटना तब हुई, जब वह साइकिल चला रहा था और उसने पैसे देने से मना कर दिया था।
पीड़ित का रीवा के संजय गांधी अस्पताल में इलाज जारी है, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है। डॉक्टरों के अनुसार पीड़ित को बहुत चोटें आईं।
जानकारी के अनुसार घटना शनिवार को शाम करीब 4.30 बजे रीवा जिले के सेमरिया गांव इलाके की बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने प्रजापति को रुकने के लिए कहा, लेकिन जब वह आगे बढ़ता रहा, तो उन्होंने उसे पकड़ लिया और पैसे की मांग न मानने की सजा के तौर पर उसे सड़क पर घसीटा।
इस घटना का एक कथित वीडियो भी सामने आया और रविवार सुबह तक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा फैल गया। फुटेज में दिख रहा था कि बुजुर्ग आदमी को बेरहमी से घसीटा जा रहा है, जिससे हमले की क्रूरता साफ पता चलती है।
रीवा पुलिस ने कार्रवाई की और आरोपियों में से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। दो अन्य अभी भी फरार हैं और उन्हें पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है।
जांच अधिकारी विकास कपिश ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि कुन्नू साकेत और उसके साथी पीड़ित को घसीटने के लिए जिम्मेदार थे। अपराध के पीछे के सही मकसद का पता लगाने के लिए पूछताछ जारी है, हालांकि शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि यह लूट की कोशिश थी।
हादसे को लेकर गुस्साए रिश्तेदारों और गांव वालों ने न्याय की मांग को लेकर रीवा-सेमरिया सड़क पर चक्का जाम कर दिया। गांव वालों का कहना है कि आए दिन लोग हमें परेशान करते हैं, पुलिस से शिकायत करने पर भी कुछ नहीं होता है।
वहीं, चक्का जाम की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाकर मामला शांत कराया। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि भाग रहे आरोपियों का पता लगाने और कानून की संबंधित धाराओं के तहत कड़ी सजा दिलाने के लिए सभी प्रयास जारी हैं।

