नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर की उधमपुर पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ अपनी सख्त कार्रवाई को जारी रखते हुए एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है। इस बार पुलिस ने अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर सनाउल्लाह मीर की लगभग 30 लाख रुपये की संपत्ति को जब्त किया है।
जानकारी के अनुसार, जब्त की गई संपत्ति एक ट्रक है, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर पीबी13एआर-5475 है। यह ट्रक पंजाब के संगरूर जिले के धूरी रोड निवासी सनाउल्लाह मीर का बताया जा रहा है। यह कार्रवाई एनडीपीएस एक्ट की धारा 68-एफ के तहत की गई है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि यह ट्रक नशीले पदार्थों की तस्करी से कमाए गए पैसों से खरीदा गया था।
मामला एफआईआर नंबर 125/2020 से जुड़ा है, जो पुलिस स्टेशन उधमपुर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 के तहत दर्ज किया गया था। जांच के दौरान उधमपुर पुलिस ने आरोपी की आर्थिक स्थिति, लेन-देन और पीछे के लिंक की बारीकी से जांच की। इसी वित्तीय जांच और बैकवर्ड लिंक एनालिसिस के बाद यह साफ हो गया कि ट्रक अवैध नशा कारोबार से हुई कमाई का हिस्सा है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी लंबे समय से अंतरराज्यीय स्तर पर नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल था। ट्रक का इस्तेमाल भी इसी अवैध गतिविधि के लिए किया जा रहा था। जैसे ही पुख्ता सबूत सामने आए, मामले के जांच अधिकारी ने औपचारिक रूप से संपत्ति अटैच करने का आदेश जारी किया, ताकि आगे की कानूनी प्रक्रिया को पूरा किया जा सके।
वहीं, इस ताजा कार्रवाई के साथ ही उधमपुर पुलिस द्वारा इस साल एनडीपीएस मामलों में अब तक जब्त की गई संपत्तियों की कुल कीमत करीब 1.40 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।
उधमपुर पुलिस का कहना है कि नशे के कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ सिर्फ़ गिरफ्तारी ही नहीं, बल्कि उनकी अवैध कमाई पर चोट करना भी जरूरी है। इसी रणनीति के तहत ड्रग तस्करों की संपत्तियों को जब्त किया जा रहा है, ताकि उन्हें आर्थिक रूप से भी कमजोर किया जा सके और दूसरों को सख्त संदेश दिया जा सके।

