मध्य प्रदेश में तीन दिन में 1100 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

arrest

भोपाल। मध्य प्रदेश में अपराध नियंत्रण के साथ कानून व्यवस्था के लिए पुलिस द्वारा फरार बदमाशों और आरोपियों पर खास नजर रखी जा रही है। इसी का नतीजा है कि बीते तीन दिनों में राज्य के अलग-अलग हिस्सों में 1100 से ज्यादा फरार आरोपियों को दबोचा गया है। आधिकारिक जानकारी में बताया गया है कि पुलिस के विशेष कांबिंग अभियान में 1100 से अधिक स्थायी एवं गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ा गया है। इसके साथ ही 700 से अधिक निगरानी बदमाशों, गुंडों एवं अन्‍य अपराधियों की चेकिंग की गई।

इस कार्रवाई से लंबे समय से फरार चल रहे अपराधियों को कानून के दायरे में लाया गया, वहीं अपराधों की पूर्व-रोकथाम में भी महत्वपूर्ण सफलता मिली है। बताया गया कि जिले में विशेष कांबिंग गश्त अभियान के दौरान कई वर्षों से फरार 51 स्थायी वारंटियों एवं गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त 140 से अधिक निगरानी बदमाशों एवं सूचीबद्ध अपराधियों के घरों, अड्डों तथा संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर उनकी गतिविधियों की बारीकी से जांच की गई।

इसी तरह कटनी जिले में की गई व्यापक कांबिंग कार्रवाई के दौरान 145 वारंटी एवं अपराधियों को हिरासत में लिया गया, जिनमें 23 स्थायी एवं 82 गिरफ्तारी वारंट शामिल हैं। इसके अलावा अवैध शराब जमाखोरी एवं बिक्री से जुड़े 30 नए प्रकरण दर्ज किए गए। न्याय पथ अभियान के अंतर्गत छतरपुर जिले में बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई।

इस दौरान 40 स्थायी वारंटी, 76 गिरफ्तारी वारंटी तथा 52 हजार के इनामी अपराधियों सहित 200 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। मुरैना जिले में 125 स्थायी एवं गिरफ्तारी वारंटियों को हिरासत में लिया गया। अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान में ग्वालियर जिले में 121 स्थायी एवं 129 गिरफ्तारी वारंट सहित कुल 250 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। बात गुना जिले की करें तो यहां 43 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। राज्य के अन्य जिलों मंदसौर, सीहोर आदि में भी बड़े पैमाने पर गिरफ्तारियां की गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *