मध्य प्रदेश: सागर में ट्रेनी विमान हादसे में पायलट घायल, सीएम मोहन यादव ने जताया दुख

plane

सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में स्थित थाना हवाई पट्टी पर एक ट्रेनी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें सवार पायलट घायल हुआ है, वहीं बड़ा हादसा होने से भी टल गया, क्योंकि उस समय कई अधिकारी हवाई पट्टी पर मौजूद थे।

मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की दोपहर को ढाना हवाई पट्टी पर चरम्स एविएशन एकेडमी का एक ट्रेनी विमान अचानक क्रैश हो गया। हादसे में पायलट को चोटें आई हैं। यह विमान उस समय दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जब वह लैंडिंग कर रहा था। रनवे के पास विमान गिरते ही हवाई पट्टी पर अफरातफरी मच गई। हालांकि, बड़ा नुकसान होने से टल गया।

बताया जा रहा है कि इस हवाई पट्टी पर इससे पहले भी कई ऐसे हादसे हो चुके हैं।

बताया गया है कि जिस समय यह ट्रेनी विमान क्रैश हुआ उस समय हवाई पट्टी पर कई अधिकारी मौजूद थे, क्योंकि सुबह के समय सागर में ही एक अन्य बड़ा हादसा हुआ था, जिसमें चार जवानों की मौत हुई थी और एक जवान गंभीर रूप से घायल था जिसे एयरलिफ्ट किए जाने की तैयारी चल रही थी।

इससे पहले सुबह के समय सागर में एक बड़ा हादसा हुआ था, जब मुरैना जिले के पुलिस जवान नक्सल विरोधी अभियान का हिस्सा बनने बालाघाट गए हुए थे और वे बम निरोधक और डॉग स्क्वाड वाहन से लौट रहे थे।

इसी दौरान सागर जिले में नेशनल हाईवे क्रमांक 44 पर मालथोन-बांदरी के पास बुधवार की सुबह सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया।

इस हादसे में वाहन में सवार चार जवानों की मौत हो गई, जिनकी पहचान प्रद्युम्न दीक्षित, अमन गौरव, परमलाल तोमर और विनोद शर्मा के तौर पर हुई है, जबकि एक जवान, राजीव चौहान, गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए एयरलिफ्ट किए जाने की तैयारी है।

इस हादसे पर राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुख व्यक्त किया और कहा कि आज सागर जिले में सुबह नक्सल विरोधी अभियान से ड्यूटी कर लौट रहे 4 पुलिसकर्मियों का एक भीषण सड़क दुर्घटना में निधन होने का समाचार हृदयविदारक है।

हादसे में दिवंगत पुलिसकर्मियों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और घायल पुलिसकर्मी शीघ्र स्वस्थ हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *