शिखर धवन को उम्मीद, इंग्लैंड दौर पर पासा पलट सकती है टीम इंडिया

Shikhar

नई दिल्ली। भारत-इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को उम्मीद है कि सीरीज में पिछड़ने के बावजूद टीम इंडिया अभी भी पासा पलट सकती है।

इंग्लैंड ने सीरीज का पहला मैच पांच विकेट से अपने नाम किया, जिसके बाद टीम इंडिया ने दूसरा टेस्ट 336 रन से जीतकर सीरीज में बराबरी कर ली।

भारत के पास तीसरा मुकाबला जीतकर सीरीज में लीड बनाने का मौका था, लेकिन यहां टीम इंडिया को 22 रन से करीबी हार झेलनी पड़ी। अब मेहमान टीम को सीरीज अपने नाम करने के लिए शेष दोनों मैच जीतने होंगे।

शिखर धवन को लगता है कि भारत सीरीज अपने नाम कर सकता है। पूर्व क्रिकेटर ने आईएएनएस से कहा, भारतीय टीम ने इंग्लैंड दौरे पर शानदार जज्बा दिखाया। यह एक युवा टीम है। पहला मैच हारने के बाद दूसरा मैच जीतना, शानदार प्रदर्शन था। मुझे लगता है कि भारतीय टीम शानदार क्रिकेट खेल रही है। बेशक, इस समय इंग्लैंड 2-1 से आगे है, लेकिन मुझे यकीन है कि भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन करेगी। वह पासा पलट सकती है।

ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर जारी चौथे टेस्ट मैच की बात करें, तो भारत ने पहले दिन की समाप्ति तक चार विकेट खोकर 264 रन बना लिए हैं।

यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी हुई। केएल राहुल 46, जबकि जायसवाल 58 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

भारतीय टीम 140 के स्कोर तक सलामी बल्लेबाजों के अलावा कप्तान शुभमन गिल (12) का भी विकेट गंवा चुकी थी। यहां से साई सुदर्शन ने टीम को संभाला।

साई सुदर्शन ने 151 गेंदों में सात चौकों की मदद से 61 रन की पारी खेली, जबकि ऋषभ पंत 37 रन पर रिटायर्ड हर्ट हुए। दिन की समाप्ति तक रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर 19-19 रन बनाकर नाबाद थे।

इंग्लैंड की ओर से कप्तान बेन स्टोक्स दो विकेट अपने नाम कर चुके हैं, जबकि क्रिस वोक्स और लियान डॉसन ने एक-एक शिकार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *