नई दिल्ली। एशिया कप 2025 की शुरुआत होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी रह गया है. फैंस को इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार है. एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है. वहीं टूर्नामेंट का फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला गया जाएगा. एशिया कप 2025 यूएई की धरती पर खेला जाएगा. वहीं इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव के पास इतिहास रचने का मौका है. चलिए जानते हैं कि आखिर ये रिकॉर्ड क्या है.
ये रिकॉर्ड एशिया कप में बतौर भारतीय कप्तान शतक लगाने का है. बता दें कि एशिया कप में अब तक सिर्फ 4 भारतीय कप्तानों ने शतक लगाया है. ये शतक भी वनडे फॉर्मेट में आया है. सौरभ गांगुली ने साल 2000 में बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाया था. इसके बाद एमएस धोनी ने बतौर कप्तान एशिया कप 2008 में हांगकांग के खिलाफ शतक लगाया था.
विराट कोहली ने साल 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाया था. इसके बाद रोहित शर्मा ने एशिया कप 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शतक लगाया था. इन चारों भारतीय खिलाड़ियों का बतौर शतक वनडे फॉर्मेट में आया है.