भोपाल। मध्य प्रदेश के इंदौर में गायक दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के विरोध का भाजपा विधायक उषा ठाकुर ने समर्थन किया है।
कॉन्सर्ट को लेकर हिन्दू संगठनों के विरोध पर भाजपा विधायक ने कहा है कि यह हमारी संस्कृति के अनुरूप नहीं है। इस विरोध का नेतृत्व करने वाले संगठन सही हैं। इस शांतिपूर्ण क्षेत्र में देश विरोधी गतिविधियों में शामिल किसी को भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, क्योंकि मालवा एक ऐसा क्षेत्र है जहां किसी भी तरह की अशांति की अनुमति नहीं दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि कॉन्सर्ट के दौरान शराब परोसना बिल्कुल गलत है। हम लोग 2047 के स्वर्णिम भारत की ओर बढ़ रहे हैं। इस तरह के कार्यक्रम हमारी संस्कृति के लिए ठीक नहीं हैं। इससे व्यक्तिगत विकास में भी बाधा आती है। मैं समझती हूं कि इस तरह के कार्यक्रम की अनुमति कहीं भी नहीं दी जानी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि रविवार की सुबह गायक दिलजीत दोसांझ इंदौर की 56 दुकान पहुंचे। यहां उन्होंने पोहे का स्वाद चखा। साथ ही इंदौर वासियों को कुछ हेल्थ टिप्स भी दिए। दोसांझ ने अपने एक्स हैंडल पर एक मिनट का वीडियो भी साझा किया जिसमें वह बता रहे हैं कि यहां का पोहा बहुत ही मशहूर है, जो कि मुझे हर रोज खाना होता है।
पोहे का स्वाद चखने के बाद सिंगर कहते हैं, वाह, वाह!
वीडियो में जहां वह खुद पोहा खाते नजर आ रहे हैं, वहीं एक बुजुर्ग को भी प्यार से पोहा खिलाते दिख रहे हैं। स्टार के हाथों पोहा खाने के बाद बुजुर्ग के चेहरे पर मुस्कान दिख रही है।
वीडियो में दिलजीत कुछ फैंस से भी बड़े प्यार से मिलते दिख रहे हैं। एक महिला उन्हें बड़े अदब से फूलों का गुलदस्ता भेंट करती है जिसे दोसांझ सम्मानपूर्वक स्वीकार करते हैं।
इसके बात सिंगर साइकिलिंग करते कुछ लोगों से मुखातिब भी देखे जा सकते हैं। इसमें एक खूबसूरत हसीना भी दिखती है जिससे एक्टर कहते हैं मैंने आपका वीडियो देखा, बहुत ही प्यारा है। जवाब में वह लड़की दिलजीत दोसांझ को धन्यवाद देती है।