राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में रविवार को रामनवमी का पर्व बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों में निकली शोभायात्राओं में स्थानीय भाजपा विधायकों ने अपनी मौजूदगी से सभी का ध्यान खींचा।
राजगढ़ जिले के खुजनेर में निकाली गई शोभायात्रा के दौरान राजगढ़ के विधायक अमर सिंह यादव ने जोरदार तरीके से लठ्ठ चलाकर हैरतअंगेज करतब दिखाए। वहीं, नरसिंहगढ़ में निकली शोभायात्रा में विधायक मोहन शर्मा भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने लाठी घुमाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। मोहन शर्मा नरसिंहगढ़ से विधायक हैं। दोनों विधायकों के इन करतबों ने शोभायात्रा में शामिल लोगों के बीच उत्साह बढ़ा दिया।
बता दें कि नरसिंहगढ़ में रामनवमी का पर्व पूरी श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया। प्रमुख धार्मिक स्थलों श्री जमात मंदिर और चोपड़ा मंदिर में भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर भव्य आयोजन हुए, जिनमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा था, “राम प्रेरणा हैं, प्रगति की राह भी; राम जीवन हैं, उन्नति की चाह भी; राम शिक्षा हैं, विश्वास भी, राम आस्था हैं, हर पल की श्वास भी।”
सीएम ने एक अन्य पोस्ट में कहा था, “आज चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन एवं रामनवमी के पावन अवसर पर नर्मदापुरम में समर्थ दादा गुरु भैया सरकार के सान्निध्य में दादा दरबार कुटी में पूजा-अर्चना एवं देवी स्वरूपा कन्याओं के पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। जगत कल्याणी मां भगवती एवं पुण्यसलिला मां नर्मदा की कृपा समस्त प्रदेशवासियों पर बरसती रहे; सबका मंगल और कल्याण हो, यही करबद्ध प्रार्थना करता हूं।”
उन्होंने एक्स पर एक और पोस्ट करते हुए कहा था, “आज मैहर स्थित प्रसिद्ध शारदा शक्तिपीठ में विराजित मां शारदा की पूजा-अर्चना का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मैया की कृपा से मध्यप्रदेश विकास पथ पर गतिमान रहे, हर घर-आंगन में खुशहाली और समृद्धि के दीप देदीप्यमान हों, सबका सबका मंगल और कल्याण हो; यही प्रार्थना है।