सैयद आबिद हुसैन को ‘महाराष्ट्र ड्रीम अचीवर अवार्ड 2025’ से किया गया सम्मानित

abid

मुंबई। बीती 9 मई, 2025 को मुंबई के अंधेरी पश्चिम स्थित वेद कंगु ऑडिटोरियम में आयोजित ‘महाराष्ट्र ड्रीम अचीवर अवार्ड 2025’ समारोह में देश की 25 प्रतिष्ठित हस्तियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के जिला रुद्रपुर भगाही निवासी सैयद आबिद हुसैन उर्फ ​​बजरंगी भाईजान को ‘महाराष्ट्र ड्रीम अचीवर अवार्ड 2025’ भी दिया गया।

सैयद आबिद हुसैन उन लोगों को भारत वापस लाने का काम करते हैं, जो काम के लिए विदेश गए हैं और वहां किसी परेशानी में फंस गए हैं। उन्होंने अब तक सैकड़ों भारतीयों की घर वापसी संभव बनायी है। इसके अलावा, उन्होंने विदेशों में मरे कई लोगों के शवों को भारत वापस लाने में भी सफलता हासिल की है। सैयद आबिद हुसैन यह काम भारतीय विदेश मंत्रालय और विदेशी देशों के स्थानीय दूतावासों के सहयोग से करते हैं।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य नई पीढ़ी में देशभक्ति की भावना जगाना तथा उन्हें भारतीय सेना में सेवा करने के लिए प्रोत्साहित करना था। यह प्रभावशाली कार्यक्रम स्नेहा इवेंट्स एंड मैनेजमेंट मुंबई द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें डॉ. पुष्पिंदर प्रताप सिंह (प्रबंध निदेशक और सीईओ लोगी ट्रस्ट ग्लोबल सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड) मुख्य अतिथि थे।

मंच पर आबिद हुसैन के साथ प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता सुरेन्द्र पॉल, आईपीएस अधिकारी एवं विशेष आईजी मोहन राठौड़, महाराष्ट्र के एसीपी संजय पाटिल और प्रसिद्ध एंकर सिमरन आहूजा सहित कई प्रतिष्ठित हस्तियां मौजूद थीं। इस सम्मान को प्राप्त करने पर समाजसेवी सैयद आबिद हुसैन ने आयोजन समिति विशेषकर विष्णु मिश्रा एवं असनेहा इवेंट्स एंड मैनेजमेंट का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *