एमपी के नर्मदापुरम में भीषण सड़क हादसा, पेड़ से टकराई एंबुलेंस, तीन महिलाओं और एक नवजात की मौत

accident

नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। पिपरिया से सर्रा की ओर जा रही एक एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, जिसमें तीन महिलाओं और एक नवजात की मौत हो गई। हादसे में एंबुलेंस ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह एंबुलेंस एक प्रसूता को डिलीवरी के बाद अस्पताल से छुट्टी मिलने पर घर छोड़ने के लिए रवाना हुई थी, लेकिन रास्ते में वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया।

हादसे में दो महिलाओं और एक नवजात की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य महिला ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एंबुलेंस का ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल है, जिसे तत्काल 108 एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हादसे की सूचना मिलते ही पिपरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और हादसे के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। तेज रफ्तार और चालक का वाहन पर नियंत्रण खोना इस दुर्घटना का कारण हो सकता है।

बता दें कि 19 जून को मध्य प्रदेश के राजगढ़ में भी भीषण सड़क हादसा हुआ था। राजगढ़ में नेशनल हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। बताया गया कि एक एक्सयूवी 500 कार हाईवे पर डिवाइडर से टकरा गई, जिसके बाद यह हादसा हुआ था।

मृतकों में दो बच्चे और दो वयस्क शामिल थे। ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई थी, जिससे दुर्घटना हुई।

कार सवार सभी लोग उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के दुबेपुरवा भवानीपुर मोजा से अयोध्या होते हुए सूरत जा रहे थे। कार में कुल नौ लोग सवार थे। पचोर के नेशनल हाईवे पर ड्राइवर को झपकी आने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसे में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोगों ने शाजापुर जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *